गैंग लीडर बलजीत यादव सहित 5 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर अंतर्जनपदीय चोरी गिरोह का खुलासा किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।
एसओजी के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक अभिमन्यु सिंह और प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गैंग लीडर बलजीत यादव सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बलजीत यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा गोरखपुर, प्रिंस मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट गोरखपुर, महेन्द्र कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला कुशीनगर, रवि निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा गोरखपुर तथा फारुख मोहम्मद शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली (महाराष्ट्र) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और वैश्विक भरोसे की पुनर्स्थापना

पुलिस ने जनपद में हुई चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए करीब 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 75,200 रुपये नकद, हीरे जड़ित आभूषण तथा कुल 162.110 ग्राम पीली धातु बरामद की है। इसके साथ ही एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया है।

ये भी पढ़ें – माघ माह का धार्मिक महत्व और प्रमुख व्रत-त्योहार

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह का संचालन बलजीत यादव करता था। उसकी फरवरी माह में होने वाली शादी को भव्य बनाने और महंगे आभूषण देने की चाहत ने उसे अपराध की राह पर धकेल दिया। गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल से बंद और एकांत मकानों की रेकी करते थे। प्रिंस मिश्रा और महेन्द्र कुशवाहा चोरी को अंजाम देते थे, जबकि रवि निषाद बाहर निगरानी करता था। चोरी के आभूषणों को गलवाने का काम फारुख मोहम्मद शिकलगार द्वारा किया जाता था।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियोगों में बीएनएस की धाराओं के साथ 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने इस सफल कार्रवाई के लिए एसओजी, सर्विलांस और थाना बखिरा की संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Editor CP pandey

Recent Posts

हिंदू सम्मेलन में संस्कार, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम

सनातन धर्म जीवन पद्धति है, आस्था से आगे संस्कार और राष्ट्रबोध का मार्गदर्शन करता है…

33 minutes ago

आस्था, संस्कृति और एकता का संगम : 22 किमी की ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा

बल्लो में उमड़ा आस्था का महासागर, 22 किमी लंबी भव्य यात्रा के साथ माता लक्ष्मी…

42 minutes ago

किसानों को अनुदान पर तिरपाल और कस्टम हायरिंग सेंटर वितरित

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)विराट किसान मेला कुशीनगर 2026 का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र, पड़ौना में…

1 hour ago

जब हनुमान ने अपनी शक्ति पहचानी

जब हनुमान ने स्वयं को पहचाना: लंका-गमन से पूर्व आत्मबोध की दिव्य लीला रामकथा का…

1 hour ago

खतौनी सुधार अभियान: किसानों के अधिकार और योजनाओं तक सीधी पहुंच

महराजगंज: खतौनी अंश निर्धारण विशेष अभियान से भूमि विवाद मुक्त ग्राम फुलवरिया की पहल महराजगंज…

7 hours ago

खिताब हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के नाम, रिमझिम मिश्रा बनीं टूर्नामेंट की स्टार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संपन्न हुए पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय (महिला)…

7 hours ago