देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत थाना खामपार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से 90 लीटर अवैध देशी शराब बरामद करते हुए चार अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई है।अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना खामपार पुलिस द्वारा छपिया मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया। जांच के दौरान वाहन पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई, जबकि वाहन के अंदर से 10 पेटी देशी शराब (बंटी-बबली, प्रत्येक 200 एमएल) कुल 90 लीटर बरामद की गई।पुलिस ने मौके से चार अभियुक्तों—शैलेन्द्र कुमार यादव उर्फ परवेन्द्र कुमार, गुड्डू यादव उर्फ राहुल यादव, विशाल कुमार शाह तथा दीपक कुमार—को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शैलेन्द्र कुमार यादव व गुड्डू यादव अंतर्राज्यीय शराब तस्कर हैं, जिनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश व बिहार में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।इस संबंध में थाना खामपार पर मु0अ0सं0 009/2026 धारा 341(2) बीएनएस एवं 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 24 हजार रुपये बताई गई है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अस्थाना सहित अन्यपुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
गोंदिया - भारत में आवारा कुत्तों का मुद्दा कोई नया नहीं है,लेकिन 13 जनवरी 2026…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर, मऊ में आयोजित रोजगार मेला…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद देवरिया में किसानों को तिलहन उत्पादन के प्रति जागरूक करने…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस के जिला महासचिव जगरनाथ यादव के छोटे भाई के पत्नी व…
देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)एकीकृत बागवानी विकास मिशन देवरिया के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए चयनित…