देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )जनपद के रूद्रपुर क्षेत्र में SIR कार्य में तैनात महिला BLO और शिक्षामित्र रंजू दुबे की कार्यगत दबाव और मानसिक तनाव के चलते हुई मृत्यु ने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। परिजनों के अनुसार, SIR कार्य के दौरान अनावश्यक दबाव और निरंतर तनाव के कारण उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
इस दुखद घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए पीड़ित परिवार के समर्थन में खड़े होने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय 28 नवम्बर को अपराह्न 1 बजे रूद्रपुर ब्लॉक स्थित ग्राम मनियापुरा (माझा नारायण) पहुंचकर परिजनों से मिलेंगे और संवेदना व्यक्त करेंगे। उनके साथ प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरे का संचालन पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बहादुर कर रहे हैं। दौरे की आधिकारिक सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी पत्र में दी गई है। कांग्रेस ने कहा है कि शिक्षामित्रों और BLO कर्मियों पर बढ़ते कार्यभार, मानसिक दबाव और असुरक्षा की स्थिति पर सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं का यह दौरा न सिर्फ शोक-संवेदना देने के लिए है, बल्कि कार्यगत तनाव के कारण सरकारी कर्मचारियों की स्थिति पर गंभीर संवाद शुरू करने की पहल भी है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में एसआईआर प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सरल बनाने के…
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार ने अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को भेजा विस्तृत ज्ञापन पटना(राष्ट्र…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l पंजाब के जालंधर से पहुंची युवती ने मनियर कस्बे के एक युवक…
विकास कार्यों की प्रगति पर हुई समीक्षा गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की…
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर पंचायत भलुअनी के वार्ड नंबर 10 रामनगर इसरौली के रामध्यान कुशवाहा…