ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रूदलापुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव की मुख्य सड़क और नालियों में जमा कूड़ा अब ग्रामीणों के लिए नासूर बन चुका है। रूदलापुर को चौक बाजार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर लगातार कूड़ा फेंके जाने और नालियों के जाम होने के कारण हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सड़क ने अब तालाब का रूप ले लिया है।गांव के निवासी सत्येंद्र कुमार पांडेय ने इस गंभीर समस्या को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि सड़क पर लगातार जलभराव हो रहा है, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। बरसात के बाद से यह स्थिति और भी भयावह हो गई है।
स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र प्रजापति, महेन्द्र प्रजापति, धनुषधारी विश्वकर्मा, गुड्डू पांडेय, जयप्रकाश मद्धेशिया, नेबुलाल, गिरीश कन्नौजिया, बलदेव प्रजापति सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान और सफाई कर्मचारियों को कई बार मौखिक रूप से सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार सड़क और नालियों में जमा कचरे से तेज दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। इसलिए संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं,ग्रामीणों ने बताया कि कभी यह सड़क चौक बाजार से संपर्क का मुख्य मार्ग हुआ करती थी, लेकिन अब यह कीचड़ और गंदगी से भरी पड़ी है। आवागमन ठप हो जाने के कारण लोगों को विकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। गांव के युवाओं का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि कई महीनों से सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी हुई है। ग्राम पंचायत के स्तर पर ध्यान न दिए जाने के कारण अब पूरा गांव बदहाली की चपेट में है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके, सड़क और नालियों से कचरा हटवाया जाए, और गांव को राहत दिलाई जा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर महादेव झारखंडी प्लांट एवं आवास बचाओ संघर्ष…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ श्वेता त्रिपाठी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति…
धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, शिक्षा विभाग को तेज गति से कार्य पूर्ण करने के…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बलिया जनपद के सिवानकला गांव में एक बुजुर्ग महिला अपने…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के देवकली देवलास में छठ पर्व से…
🌧️ “मौसम ने रोका नहीं, उड़ानों ने लिखा नया इतिहास” — कुशीनगर की धरती पर…