राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया जनपद भ्रमण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनों के क्रियान्वयन को धरातल पर सुनिश्चित करने हेतु सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया।
महिला आयोग के सदस्य का स्वागत अतिथि भवन सिंचाई विभाग, महराजगंज पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश द्वारा किया गया। इसके उपरांत उन्होंने विकास भवन सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर में प्रतिभाग किया गया और इस अवसर पर महिला सुनवाई भी की।
जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 30 मामले,प्रकरण सदस्य के समक्ष प्रस्तुत हुए, जिनमे से 13 मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराते हुए आख्या प्रेषित करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में ज्यादातर मामले घरेलू उत्पीड़न, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड आदि से सम्बन्धित रहे। सदस्य द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मामले,प्रकरण के समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन आपकी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान सरकार महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर संवेदनशील है और इसी संवेदनशीलता के कारण आज मैं आपके बीच आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हूं।
उन्होंने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु चलाए जाने वाले मिशन शक्ति सहित विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त किया और योजनाओं के वृहद प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया, ताकि महिलाएं उन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
जिला प्रोवेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव और अन्य संबंधित अधिकारियों ने उपस्थित आवेदक, शिकायतकर्ताओं को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया और आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाएगा।
जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज , समाज कल्याण विभाग, पुष्टाहार विभाग एवं वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रियंका सिंह काउंसलर ने जन सुनवाई का संचालन किया।
इसके उपरांत सदस्य ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया और वहां आवासित पीड़िताओं से मुलाकात की। वन स्टॉप सेंटर पर कुल 09 पीड़िताएं आवासित थीं। निरीक्षण के दौरान सदस्य ने पीड़िताओं की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी से विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली और भोजन, शौचालय, फर्स्ट एड आदि की व्यवस्था को स्वयं देखा और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ राकेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार सहित प्रोबेशन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

विश्व हिन्दू महासंघ की तहसील इकाई गठित

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पटेल नगर पश्चिमी स्थित पुरानी संगत पीठ के प्रांगण में गुरुवार…

54 minutes ago

गुजरात में बड़ा राजनीतिक फेरबदल: सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल होगा कैबिनेट विस्तार

अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…

56 minutes ago

जनपद स्तरीय युवा उत्सव व साइंस मेला का आयोजन 17 अक्टूबर को

राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…

59 minutes ago

ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा पर डीएम की कड़ी नजर, कलेक्ट्रेट में किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण

24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…

1 hour ago

आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय सीमा के अंदर करे निस्तारण ,डीएम

खराब प्रगति वाले विभागों को अगली समीक्षा बैठक में लगनतापूर्वक कार्य करते हुए रैंकिंग को…

1 hour ago

निबंध, भाषण और वाद-विवाद में झलकी प्रतिभा की चमक

युवा ऊर्जा से सजा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का चौथा दिन संत कबीर नगर (राष्ट्र की…

1 hour ago