लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।लार थाना क्षेत्र के हरिकुंडावल गांव के हरिजन टोला में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक 19 वर्षीय युवती का शव उसके घर के बगल स्थित गली में पड़ा मिला। मृतका की पहचान गांव निवासी विरन प्रसाद की पुत्री मनीषा के रूप में हुई। शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।
सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। थोड़ी देर बाद पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह तथा सीओ सलेमपुर भी घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर में एक पूर्व परिचित व्यक्ति पर हत्या का संदेह जताया गया था। इसी आधार पर थाना लार पुलिस ने समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की।
विवेचना के दौरान अभिषेक कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज 15 अक्टूबर 2025 को भिखम छपरा मोड़ के पास से अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह ने बताया कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ घटना का पर्दाफाश कर दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।”
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पटेल नगर पश्चिमी स्थित पुरानी संगत पीठ के प्रांगण में गुरुवार…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…
खराब प्रगति वाले विभागों को अगली समीक्षा बैठक में लगनतापूर्वक कार्य करते हुए रैंकिंग को…
युवा ऊर्जा से सजा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का चौथा दिन संत कबीर नगर (राष्ट्र की…