अधिकारियों ने अर्पित किए पुष्प, ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मंडलायुक्त सभागार में शुक्रवार को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, अपर आयुक्त रामाश्रय, अपर आयुक्त जय प्रकाश, अपर आयुक्त अजय राय सहित मंडलायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने सरदार पटेल के जीवन, संघर्ष और देश की एकता एवं अखंडता में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि — “सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों का विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया। हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति सदैव समर्पित रहना चाहिए।”
इसके बाद मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया और सभी अधिकारियों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम का संचालन मंडलायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया गया और वातावरण देशभक्ति एवं एकता के संदेश से ओत-प्रोत रहा।
इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…