भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी पर कवि सम्मेलन हेतु नौ विद्यार्थी कवि चयनित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ‘तरंग’ की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 24 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के लिए विश्वविद्यालय के नौ प्रतिभाशाली विद्यार्थी कवियों का चयन किया गया है।
कवि सम्मेलन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्रतिभागी विद्यार्थियों को अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व, राष्ट्रभाव और मानवीय संवेदनाओं पर आधारित स्वरचित कविता का पाठ प्रस्तुत करना था। प्राप्त 25 प्रविष्टियों में से विषयवस्तु, भावाभिव्यक्ति, काव्य-शैली, भाषा सौष्ठव और प्रस्तुति के आधार पर नौ विद्यार्थियों को मुख्य कवि सम्मेलन के लिए चयनित किया गया।
24 दिसंबर को आयोजित होने वाले मुख्य कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि सलीम कैसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।
चयन प्रक्रिया में निर्णायक मंडल की भूमिका में तरंग समिति से जुड़े विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. गौरीशंकर चौहान, डॉ. प्रदीप साहनी, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. प्रियंका गौतम और डॉ. कुलदीपक शुक्ल शामिल रहे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और साहित्यिक चेतना की सराहना की।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमोद कुमार राय ने बताया कि यह आयोजन केवल साहित्यिक मंच नहीं, बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, राष्ट्रभाव और लोकतांत्रिक मूल्यों से युवाओं को जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ‘तरंग’ की निदेशक प्रो. उषा सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं को अभिव्यक्ति का अवसर देने के साथ भारतीय काव्य परंपरा को भी समृद्ध करते हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शोधार्थी, छात्र-छात्राएँ और साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी पर भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…

4 minutes ago

देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…

24 minutes ago

सलेमपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, दो अलग-अलग शिकायतें प्रशासन तक पहुंचीं

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…

35 minutes ago

एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर मत्स्य पालक किसान उठायें लाभ : विजय

सीईओ ने मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया निरीक्षण, प्रगति के बारे में ली जानकारी बरहज, देवरिया(राष्ट्र…

41 minutes ago

कार्यकारी निदेशक ने बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)कार्यकारी निदेशक कॉरपोरेट समन्वय(EDCC),रेलवे बोर्ड शैलेन्द्र सिंह ने 22 दिसम्बर,2025 को प्रातः वाराणसी…

45 minutes ago

भारत–नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 133 बैग ब्राजीलियन पॉपकॉर्न मक्का बरामद, तस्करों में हड़कंप

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज पुलिस ने भारत–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी के…

52 minutes ago