भारत–नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 133 बैग ब्राजीलियन पॉपकॉर्न मक्का बरामद, तस्करों में हड़कंप

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज पुलिस ने भारत–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 133 बैग ब्राजीलियन पॉपकॉर्न मक्का बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत की गई, जिससे सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्कर गिरोहों में हड़कंप मच गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में थाना निचलौल की स्थानीय पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में 22 दिसंबर 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने सीमा स्तंभ संख्या 499 के निकट कनमिसवां गांव के खेतों में छिपाकर रखे गए 133 बैग ब्राजीलियन पॉपकॉर्न मक्का को बरामद किया। यह कार्रवाई दोपहर करीब 3:05 बजे सफलतापूर्वक अंजाम दी गई।
पुलिस के अनुसार बरामद मक्का अवैध रूप से भारत से नेपाल अथवा नेपाल से भारत तस्करी किए जाने की तैयारी में था। चूंकि यह माल कस्टम एक्ट की धारा 11 के अंतर्गत अवैध तस्करी की श्रेणी में आता है, इसलिए इसे पुलिस कब्जे में लेते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क इकाई निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया है। हालांकि मौके से कोई तस्कर पकड़ में नहीं आ सका, लेकिन पुलिस द्वारा तस्करी से जुड़े नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि जनपद पुलिस भारत– नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी, मादक पदार्थों, खाद्य सामग्री और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों पर पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अभियानों को आगे भी और तेज किया जाएगा।
इस सफलता से यह स्पष्ट है कि महराजगंज पुलिस और सुरक्षा बल सीमा की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह चौकस हैं और अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी प्रहार कर रहे हैं।

rkpnews@somnath

Recent Posts

महिलाओं के बिना स्वतंत्रता आंदोलन की कल्पना असंभव: प्रो. निधि चतुर्वेदी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर…

2 hours ago

नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नीति आयोग के अंतर्गत संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड (Aspirational Blocks Programme) के…

2 hours ago

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी पर भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…

2 hours ago

देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…

2 hours ago

सलेमपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, दो अलग-अलग शिकायतें प्रशासन तक पहुंचीं

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…

3 hours ago

एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर मत्स्य पालक किसान उठायें लाभ : विजय

सीईओ ने मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया निरीक्षण, प्रगति के बारे में ली जानकारी बरहज, देवरिया(राष्ट्र…

3 hours ago