बिजली विभाग की लापरवाही से दुकान क्षतिग्रस्त

व्यापारी ने मांगी कार्रवाई

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुर शाहबाज गंज स्थित मिलन चौराहा के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा टलते-टलते बच गया। नीलकंड ज्वेलरी हाउस के बगल में बिजली का पोल गिरने से दुकान का टीन शेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया है।


घटना के मुताबिक, राजेश यादव और युवराज यादव के मकान के बगल में लगे ट्रांसफार्मर के पास खराब अवस्था में खड़ा बिजली का पोल लंबे समय से झुका हुआ था वहीं बगल में ट्रांसफार्मर भी लगा है इसकी जानकारी विभाग को कई बार दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को जब बिजली विभाग ने पोल हटाने का कार्य शुरू किया, तो उसे सावधानी से हटाने की बजाय असावधानी से खींचा गया, जिसके कारण वह नीलकंड ज्वेलरी हाउस के सामने गिर पड़ा।


दुकान के मालिक ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यदि बिजली विभाग के कर्मचारी और संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति सावधानी बरतते तो यह नुकसान नहीं होता। उन्होंने कहा, “पोल आधा टूटा हुआ था, जिसे सुरक्षित तरीके से हटाने की जरूरत थी। लेकिन राजेश यादव और युवराज यादव ने बिजली विभाग के कर्मचारी को उकसाया कि उधर धक्का दो जिसका नतीजा रहा कि पोल सीधा मेरी दुकान पर गिर गया। टीन शेड पूरी तरह टूट गया और दुकान का काफी नुकसान हुआ है।”
श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि अब सवाल ये उठता है कि इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा? उन्होंने बिजली विभाग और लापरवाही बरतने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा जनता की समस्याओं और सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।


स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिन पर कार्यवाही नहीं हुई। इस घटना के बाद व्यापारी और आसपास के निवासी नाराज हैं। सभी का कहना है कि जिस भी विभाग या व्यक्ति के कारण यह नुकसान हुआ है, उसे इसकी भरपाई करनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।


घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए और विभागीय ढिलाई पर रोष व्यक्त किया। घटना से स्पष्ट होता है कि यदि समय रहते विभाग सचेत होता तो यह नुकसान टाला जा सकता था। अब प्रभावित व्यापारी न्याय की गुहार लगा रहा है और उम्मीद है कि संबंधित अधिकारी इस गंभीर लापरवाही पर ध्यान देंगे।

Karan Pandey

Recent Posts

छोटे व्यापारियों के लिए वरदान बनी पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना

पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ, संत कबीर नगर के लाभार्थियों को मिले स्वीकृति पत्र…

9 minutes ago

श्रमिकों के लिए पंजीकरण अभियान तेज

असंगठित श्रमिकों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा की गारंटी, ई-श्रम कार्डधारकों को 3000 रुपये मासिक…

18 minutes ago

बिजली विभाग की लापरवाही से 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, गांव में उबाल

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)।शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन कस्बे में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही…

26 minutes ago

पूर्वांचल में निवेश, रोजगार और उद्यमिता की नई इबारत लिखेगा ‘बरगद मंथन’

कौन बनेगा बरगद: गांव और छोटे शहरों के उद्यमियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल…

55 minutes ago

KGMU में मजार हटाने का नोटिस, 15 दिन की मोहलत

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। यौन शोषण-धर्मांतरण मामला तूल पकड़ने के बाद राजधानी लखनऊ स्थित किंग…

2 hours ago

तीन साल के मासूम की गड्ढे में डूबकर मौत, बरवांटारी गांव में मातम

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवांटारी गांव में गुरुवार शाम…

2 hours ago