पूर्व प्रधान के नवनिर्मित आवास से 53 लाख की भीषण चोरी, पुलिस को भनक तक नहीं


मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहवा विजयगढ़ गांव में सोमवार की भोर चोरों ने एक बड़ी और सुनियोजित चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर पूर्व ग्राम प्रधान के नवनिर्मित आवास से करीब 45 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 8 लाख 30 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डी.डी. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परशुराम भारद्वाज और उनके बड़े भाई, पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम भारद्वाज का संयुक्त परिवार गांव के बाहर बने नए मकान में निवास करता है। सोमवार तड़के करीब 3 बजे चोरों ने मकान के बाहर रखी चौकी और बांस की सीढ़ी का इस्तेमाल कर खिड़की का शीशा हटाया और घर के अंदर प्रवेश किया।
चोरों ने परिवार के सभी कमरों के दरवाजों की कुंडी बाहर से बंद कर दी और उस कमरे को निशाना बनाया, जहां अलमारी और बक्सों में गहने व नकदी रखी थी। चोर अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के कीमती आभूषण और 8.30 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए।

सुबह करीब 4:30 बजे जब परशुराम भारद्वाज की मां दुलेश्वरी देवी जागीं और दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो वह बाहर से बंद मिला। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी हुई। सौभाग्य से बैठक में सो रहे पूर्व प्रधान विक्रम भारद्वाज के एक दरवाजे की कुंडी चोर बंद करना भूल गए थे, जिससे परिवार बाहर निकल सका।

ये भी पढ़ें – रोज़गार के अभाव में सिकंदरपुर से बढ़ता पलायन, युवाओं का भविष्य संकट में

चोरी गए आभूषणों में सोने के हार, मंगलसूत्र, अंगूठियां, कंगन, पायल, चांदी की पैजनी, हंसली, बाली, कील, चेन, कड़ा सहित बड़ी संख्या में कीमती गहने शामिल हैं। इसके अलावा चोरों ने मकान के बाहर खड़ी तीन बाइकों के प्लग वायर काट दिए और पश्चिम दिशा में लगे बल्ब भी तोड़ दिए, ताकि परिवार पीछा न कर सके।

घटना की सूचना मिलते ही हलधरपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। चोरी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। उल्लेखनीय है कि इसी मकान से हाल ही में 30 नवंबर को परशुराम भारद्वाज के भतीजे चेतन भारद्वाज की शादी हुई थी।

इस बड़ी चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ समय में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें – भिटौली को मिली आधुनिक बैंकिंग की सौगात, यूपी ग्रामीण बैंक की मॉडर्न शाखा का भव्य उद्घाटन

पीड़ित परशुराम भारद्वाज ने थाने में तहरीर देकर शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है। फिलहाल यह हाईटेक चोरी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Karan Pandey

Recent Posts

अफीम की खेती के खिलाफ जागरूकता

महिला थाना द्वारा बाल विवाह, बच्चों को लैंगिक अपराध, अफीम की खेती एवं बिक्री के…

5 minutes ago

रांची नगर निगम के मजदूरों का बोनस भुगतान हेतु त्रि पक्षीय समझौता सम्पन्न

रांची (राष्ट्र की परम्परा)रांची नगर निगम के मजदूरों के बोनस भुगतान को लेकरश्री अविनाश कृष्ण…

11 minutes ago

किसान दिवस पर आयोजित हुआ भव्य सम्मान समारोह

किसानों की समस्याओं पर प्रशासन हुआ गंभीर चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान दिवस आयोजित…

15 minutes ago

बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की दी गई विस्तृत जानकारी

देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया की पुलिस लाईन स्थित प्रेक्षा गृह में दिनांक 23 दिसंबर…

21 minutes ago

खेलते-खेलते थम गई सांसें, देवरिया में युवक की अचानक मौत

देवरिया स्टेडियम में खेल के दौरान युवक की हार्ट अटैक से मौत, बैडमिंटन कोर्ट पर…

46 minutes ago

गोरखपुर में प्राचीन भारतीय अभिलेख व मुद्राओं पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग,…

1 hour ago