नौतनवां पुलिस की सतर्कता से टली संभावित दुर्घटना, 03 बड़ा गत्ता, 04 बोरे आतिशबाज़ी सामग्री जब्त
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। दीपावली पर्व के मद्देनज़र चलाए जा रहे अवैध पटाखा भंडारण विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने नौतनवा कस्बे के रिहायशी क्षेत्र से भारी मात्रा में आतिशबाज़ी सामग्री बरामद की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना नौतनवां पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर वार्ड नंबर 11, मौलाना आजाद नगर स्थित एक घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को वहां से 3 बड़े गत्ते और 4 बोरे आतिशबाजी सामग्री पटाखे, छुरछुरी व प्रकाशयुक्त विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित कुमार गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11, मौलाना आजाद नगर, थाना नौतनवा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 187/2025, धारा 5/9 (B)(1)(B) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 व 288 BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि दीपावली के दौरान अवैध पटाखों का भंडारण व बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। ऐसे कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की यह कार्यवाही संभावित दुर्घटना और जनहानि को रोकने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक छोटे लाल, कॉन्स्टेबल लक्ष्मी शंकर यादव, अनुज कुमार सिंह, तथा महिला कॉन्स्टेबल अनुराधा चौहान शामिल रहें।
✍️ सोमनाथ मिश्र की प्रस्तुति भारत की संस्कृति में दीपावली केवल एक दिन का नहीं…
17 अक्टूबर के प्रमुख ऐतिहासिक घटनाक्रम 1777 – अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश जनरल…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। खुद को गुजरात कैडर का IAS अधिकारी बताकर 150 लोगों…
पंडित बृज नारायण मिश्र (हनुमान भक्त) के अनुसार शुक्रवार, कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि…
अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को…
वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (16 अक्टूबर 2025)…