दिल्ली-हरियाणा में 25 ठिकानों पर छापेमारी, नंदू और विक्की टक्कर गिरोह पर सबसे बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) द्वारका जिला पुलिस ने साल के सबसे बड़े गिरोह-विरोधी अभियान को अंजाम देते हुए दिल्ली और हरियाणा में कुल 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस अभियान में 25 पुलिस टीमों और 380 से अधिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्रवाई द्वारका डीसीपी की सीधी निगरानी में हुई।

कहाँ-कहाँ हुई छापेमारी

पुलिस ने जानकारी दी कि 25 छापेमारी स्थलों में से 19 दिल्ली और 6 हरियाणा-एनसीआर में थे। इस कार्रवाई का मुख्य फोकस कुख्यात बदमाश कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू और विक्की टक्कर के आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करना था। दोनों पर जबरन वसूली, हत्या और हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं।

बरामदगी छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकदी और लग्ज़री सामान मिले। इनमें शामिल हैं: ₹35 लाख नकद लगभग ₹50 लाख मूल्य के सोने के आभूषण 8 पिस्तौल, 29 ज़िंदा कारतूस और 3 मैगज़ीन एक बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक ऑडी (PB 13 BN 0004) 14 महंगी लग्ज़री घड़ियाँ लैपटॉप, आईपैड, कैश गिनने की मशीन और वॉकी-टॉकी सेट गिरफ्तारियांपुलिस ने छापेमारी के दौरान 26 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें से 6 को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि गिरफ्तार सभी आरोपी नंदू या विक्की टक्कर गिरोह से सीधे तौर पर जुड़े हैं।

गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी पवन उर्फ ​​प्रिंस (18): नंदू गिरोह का शूटर, राजमंदिर स्टोर और छावला फायरिंग मामलों में शामिल।हिमांशु उर्फ ​​मच्छी (24): विक्की टक्कर गिरोह का सदस्य, 7 आपराधिक मामलों में नामजद।प्रशांत: नंदू गिरोह का शूटर, जिसके खिलाफ 11 मामले दर्ज।राहुल दिवाकर उर्फ ​​मनप्रीत (25): विक्की टक्कर गिरोह से जुड़ा, 20 एफआईआर में नामजद। अंकित ढींगरा उर्फ ​​नोनी (34): नंदू गिरोह से जुड़े 10 मामलों में शामिल।प्रवीण उर्फ ​​डॉक्टर: सबसे कुख्यात आरोपी, जिसके नाम 25 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज।

पुलिस का बयान अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी न केवल दोनों गैंगों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए थी बल्कि उनके बढ़ते आपराधिक प्रभाव को भी रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और गिरोह की शेष कड़ियों की तलाश जारी है।

Editor CP pandey

Recent Posts

लोक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल, हुआ तबादला मिली नई तैनाती

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार देर रात लोक निर्माण विभाग (PWD)…

17 minutes ago

BJP उपाध्यक्ष निष्कासित, नाबालिग से जुड़े वीडियो पर बवाल

जनता का सवाल क्यों नहीं रुक रहा नेताओं का अश्लील हरकत ? सिद्धार्थनगर,(राष्ट्र की परम्परा…

45 minutes ago

🚨 62 साल बाद रिटायर होगा आकाश का शेर MIG-21, 26 सितंबर को भरेगा आखिरी उड़ान

प्रतीकात्मक चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारतीय वायुसेना का गौरव और देश का पहला सुपरसोनिक…

1 hour ago

पंचायती राज विभाग और IIM लखनऊ के बीच MoU, पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी प्रशिक्षण

लखनऊ,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश में पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा…

2 hours ago

स्वास्थ्य विभाग ने किए बड़े स्तर पर तबादले, 9 चिकित्साधिकारी बने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

RKPnews लखनऊ,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश शासन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में…

2 hours ago

यूपी में स्टार्टअप और इनोवेशन को मिला बड़ा बढ़ावा –मुख्यमंत्री

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य…

2 hours ago