डीएम ने किया परतावल मंडी का औचक निरीक्षण, धान खरीद में तेजी लाने के दिए निर्देश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने परतावल मंडी का औचक निरीक्षण कर धान क्रय व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान क्रय अभिलेखों, चेकलिस्ट तथा केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों का विस्तार से अवलोकन किया। डीएम ने कहा कि धान क्रय प्रक्रिया राज्य सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परतावल मंडी तृतीय पर 43 किसानों से 167.24 मीट्रिक टन,परतावल मंडी चतुर्थ पर 45 किसानों से 131.76 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। क्षेत्र में कुल 07 धान क्रय केंद्र संचालित हैं, जिनमें खाद्य विभाग की विपणन शाखा के परतावल मंडी प्रथम व द्वितीय, मण्डी समिति के 02 केंद्र एवं भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र शामिल है।
निरीक्षण के समय डीएम ने धान तौल प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। परतावल मंडी तृतीय पर गंगा उपाध्याय (रामपुर) की लगभग 80 क्विंटल धान तथा परतावल मंडी चतुर्थ पर राजेंद्र मिश्रा और उन्नय मिश्रा (मधवापुर) के क्रमशः 35-35 क्विंटल धान की तौल की जा रही थी। किसानों ने क्रय केंद्रों की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि न तो पंजीकरण में और न ही बिक्री में कोई समस्या आई है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों से भी विस्तृत वार्ता की। उन्हें बताया गया कि परतावल मंडी प्रथम पर राजकुमार पटेल की 175 क्विंटल, द्वितीय पर अलीरजा की 60 क्विंटल, कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रथम पर बलराम सिंह की 25 क्विंटल तथा द्वितीय पर शैलेष मिश्रा की 37 क्विंटल धान की तौल चल रही हैकुछ किसानों द्वारा अंश निर्धारण की समस्या से अवगत कराने पर डीएम ने कहा कि शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है और शीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि धान खरीद की गति बढ़ाई जाए, किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो और क्रय नीति के सभी मानकों का पालन किया जाए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रेम शंकर पांडेय, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

rkpnews@somnath

Recent Posts

मूक-बधिर और दृष्टिबाधित छात्रों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया दम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)विश्व दिव्यांग दिवस 2025 के अवसर पर आगरा स्थित पीएम राजकीय…

27 seconds ago

बिना दस्तावेज मिली 32.78 लाख की नकदी, आयकर विभाग करेगा जांच

देवरिया में मार्निंग वॉकर चेकिंग के दौरान बोलेरो से 32.78 लाख नकद बरामद, आयकर विभाग…

22 minutes ago

समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस

दिव्यांगता अभिशाप नहीं है यह एक ईश्वरी देन है,डीएम मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )…

52 minutes ago

दो झोपड़ियां जलकर राख, दो परिवार बेघर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।उप नगर भिटौली में मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे बिजली के शॉर्ट…

1 hour ago

काशी तमिल संगमम के लिए विशेष ट्रेन का संचालन

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)रेल प्रशासन द्वारा काशी में आयोजित काशी तमिल संगमम में आने वाले अतिथियों…

1 hour ago

विद्युत सामान्य ने यांत्रिक विभाग को पांच विकेट से पराचित कर दो अंक प्राप्त किया

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल कीड़ा अधिकारी…

1 hour ago