कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज -2 के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2021 के आयोजन के संदर्भ में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया की स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) एक स्वतंत्र एजेंसी “Ipos Research Private Limited” के माध्यम से स्वच्छता के संख्यात्मक एवं गुणात्मक मांगों के दृष्टिगत समस्त जनपदों की रैंकिंग कर किया जाएगा।
उन्होंनें बताया कि एजेंसी के द्वारा ग्रामों का भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों एवं नागरिकों का फीडबैक प्राप्त किया जाएगा। इसमें विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हाट-बाजार, धार्मिक स्थलों पर डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन किया जाएगा। नागरिकों के द्वारा फीडबैक व ऑनलाइन फीडबैक भी लिया जाएगा । इस क्रम में अनुसूचित जाति /जनजाति बस्तियों में सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था, सेल्फ असेसमेंट आदि के आधार पर रैंकिंग की जाएगी।
जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने बताया कि विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी, ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता के माध्यम से SSG ऐप को डाउनलोड कर फीडबैक दिलवाया जाए। जनपद के समस्त डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज में अभियान चलाकर ऐप डाउनलोड करा कर फीडबैक दिलाया जाए। इस संदर्भ में ग्रामीण क्षेत्र में वॉल पेंटिंग भी कराया जाना चाहिए। उक्त बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जनपद कुशीनगर की रैंकिंग बनाने हेतु तथा व्यापक जागरूकता हेतु जिलाधिकारी ने अपील की है।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार की रात सदर रेलवे स्टेशन पर बड़ा बवाल हो गया।…
विनोद सिंह को कोतवाली तो अजय को मदनपुर में तैनाती देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस…
हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…
पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…
पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…