कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज -2 के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2021 के आयोजन के संदर्भ में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया की स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) एक स्वतंत्र एजेंसी “Ipos Research Private Limited” के माध्यम से स्वच्छता के संख्यात्मक एवं गुणात्मक मांगों के दृष्टिगत समस्त जनपदों की रैंकिंग कर किया जाएगा।
उन्होंनें बताया कि एजेंसी के द्वारा ग्रामों का भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों एवं नागरिकों का फीडबैक प्राप्त किया जाएगा। इसमें विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हाट-बाजार, धार्मिक स्थलों पर डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन किया जाएगा। नागरिकों के द्वारा फीडबैक व ऑनलाइन फीडबैक भी लिया जाएगा । इस क्रम में अनुसूचित जाति /जनजाति बस्तियों में सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था, सेल्फ असेसमेंट आदि के आधार पर रैंकिंग की जाएगी।
जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने बताया कि विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी, ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता के माध्यम से SSG ऐप को डाउनलोड कर फीडबैक दिलवाया जाए। जनपद के समस्त डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज में अभियान चलाकर ऐप डाउनलोड करा कर फीडबैक दिलाया जाए। इस संदर्भ में ग्रामीण क्षेत्र में वॉल पेंटिंग भी कराया जाना चाहिए। उक्त बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जनपद कुशीनगर की रैंकिंग बनाने हेतु तथा व्यापक जागरूकता हेतु जिलाधिकारी ने अपील की है।
पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमृतसर-सहरसा गरीब रथ (12204) ट्रेन में सरहिंद रेलवे स्टेशन के…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद के एक किसान की शिकायत पर कृषि विभाग ने…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद महराजगंज से निचलौल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर नया…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 15 अक्टूबर…
काठमांडू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नेपाल में संपत्ति शुद्धीकरण अनुसंधान विभाग (Department of Money Laundering…