बिहार: भोजपुर में बड़ा रेल हादसा टला, पैसेंजर ट्रेन की रोटावेटर ट्रैक्टर से टक्कर, यात्रियों में अफरा-तफरी
भोजपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के आरा–सासाराम रेलखंड पर मंगलवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। आरा से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन उदवंतनगर के पास रेलवे ट्रैक पर आ गए एक कृषि यंत्र रोटावेटर से टकरा गई। यह घटना 5/22 किलोमीटर पोस्ट के समीप हुई, जिससे कुछ देर के लिए ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी और किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें – यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्वी यूपी के 7 जिलों को मिलाकर बनेगा काशी-विंध्य क्षेत्र, विकास को मिलेगी रफ्तार
जानकारी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन सुबह करीब 7:44 बजे आरा स्टेशन से रवाना हुई थी। लगभग दस मिनट बाद गड़हनी स्टेशन मास्टर को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ट्रेन के इंजन की टक्कर एक ट्रैक्टर से जुड़े रोटावेटर से हो गई है। सूचना मिलते ही रेलवे और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर चालक को रेलवे ट्रैक स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया, जिस कारण वह अनजाने में ट्रैक पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें – फसल बीमा घोटाला: जांच में खुलती जा रहीं बेइमानी की परतें, 1.05 लाख से अधिक पॉलिसी रद्द, अफसरों पर कार्रवाई तय
टक्कर के बाद ट्रेन को एहतियातन कुछ समय के लिए घटनास्थल पर रोकना पड़ा। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ट्रैक्टर चालक भी कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। आवश्यक जांच और सुरक्षा प्रक्रिया के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें – ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान: 764 वाहनों का चालान, 128 वाहन सीज, शहर से देहात तक कार्रवाई
घटना ने एक बार फिर रेलवे क्रॉसिंग और कोहरे के मौसम में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय कोहरे के कारण ऐसे हादसों की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी बेहद जरूरी है।
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (CM Dashboard) के अंतर्गत नवंबर माह की प्रगति की…
संभल/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। यूपी के संभल जिले के चंदौसी से सामने आया राहुल…
पलामू के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की नई तस्वीर, निजी विद्यालयों को दे रहे कड़ी…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय रेलवे की दिग्गज इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी राइट्स लिमिटेड…
बरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) का बुलडोजर एक बार फिर गरजा…
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था कडी नई…