संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन स्थित डीपीआरसी हाल में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने कहानी लेखन, लोक नृत्य, लोक गायन सहित अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने का प्रभावी मंच युवा कल्याण विभाग प्रदान करता है। उन्होंने कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की तथा उन्हें भविष्य में अपनी कला में और निखार लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवा उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित साइंस मेले में छात्रों द्वारा प्रस्तुत इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में डीसी एनआरएलएम प्रवीण शुक्ल और उपायुक्त स्वत:रोजगार प्रभात द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों को विकसित भारत निर्माण में अपना मत देने के लिए प्रोत्साहित किया।
युवा उत्सव के साइंस मेले में प्रियांशु, अजय, आइरिस और अंबिका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन में निखिल यादव, पेंटिंग में नासरीन खान, कहानी लेखन में सादिका और नाजिश अंसारी, भाषण प्रतियोगिता में शबनम खातून ने प्रथम स्थान हासिल किया। समूह प्रतियोगिता अंतर्गत सामूहिक लोकगीत में माया, संजू दुबे, आशुतोष, रानी प्रजापति, बिंदु मौर्य और वागीशा की टीम प्रथम रही, वहीं सामूहिक लोकनृत्य में रिया प्रजापति, सोनम भारती, करिश्मा यादव, प्रियांशी और शालिनी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के आयोजक जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामप्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा मंडल, राज्य एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश वर्मा, अराधना द्विवेदी, प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, मुकेश गुप्ता, राघवेंद्र पाल, गोरख प्रसाद, संतबली, रमाकांत, विकास चंद, गुलशन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने मतदाता सूची से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) छात्रवृत्ति एवं…
उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने डीएम से लगाई गुहार, सामुदायिक शौचालय चालू कराने की भी…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसान ड्रोन एवं कस्टम हायरिंग…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जनपद के घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बघौली ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय डिहुलिया आज…