भाटपाररानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में इन दिनों अराजकता का माहौल है जहां एक तरफ बिहार बार्डर सीमा से सटे होने के कारण से आए दिन सीमावर्ती क्षेत्र के नव युवक दारू तस्करी सहित गंजा जैसे मादक पदार्थ के धंधे में हाथ आजमा रहे हैं। वहीं विगत दिनों तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ही बनकटा थाना क्षेत्र में आने वाले किसी एक गांव के युवक ने पूजा पंडाल में ही अपना भौकाल दिखाने का दुशाहश कर के पंडाल का रुख तमंचे के साथ किया जो कि फोटो मीडिया में वायरल होने लगा जिससे क्षेत्र के आम जन मानस में भय का माहौल कायम है। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा एक सरस्वती पूजा के लिए बने पंडाल में बेख़ौफ़ हो कर तमंचे के साथ खड़ा हो इस तरह के दुशहश से भय कायम हो गया है। कुछ सूत्र बता रहे हैं कि इस दौरान फायरिंग भी की गई हैं।आजकल के तहसील क्षेत्र के युवकों में तमंचे के साथ फोटो खिंचवाने का एवं दादा बनने का जूनून सा युवाओं में सवार हो चला है। जिससे युवा अपनी सारी पढ़ाई लिखाई छोड़ कर हर युवा अपने आपको बाहुबली के रूप में रूतबा कायम करने की होड़ में शामिल हैं बताते चलें कि इसके पूर्व में भी इलाके से ऐसे तस्वीर सामने आते रहे हैं जिन्हें पूर्व में तैनात रहे एक दरोगा के द्वारा इतने गंभीर किस्म के अपराध को “प्लास्टिक के खिलौने वाले तमंचा बता कर” नव युवक/ नाबालिक अपराधी को बचा कर थाने से ही बरी कर दिया गया था जबकि युवक की गतिविधियां सूत्रों के हवाले से आज भी वही हैं। पुलिस के द्वारा तब ऐसा क्यों किया गया और ऐसा करने के लिए दबाव बनाने वाला गैंग कौन सक्रिय है बनकटा बार्डर क्षेत्र में उसकी पहचान करने में कोई कसर नहीं छोड़ने के बजाए आखिर पुलिस सुस्त क्यों रही है। बड़ा सवाल है।इस संदर्भ में एसएचओ अमित राय का कहना जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ताकि अपराध कर्मी में भय एवं कानून में जनता का विश्वास कायम रहे ।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त