मामला हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच जनपद आजमगढ़ अहिरौला थाना क्षेत्र का
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद में जब दूल्हे मियां चले ससुराल तो दूल्हे को लूट कर दुल्हन हुई फरार यह मामला क्षेत्र में जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है, जानकारी के अनुसार शादी के कुछ घंटों बाद ही दूल्हे को लूटने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। बताया जा रहा है कि दूल्हे को लूटने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी सगी दुल्हन जिसे उसके साथ सात फेर लिया । बताया जारहा है कि दो दूल्हे एक साथ हरियाणा से शादी करने के लिए आजमगढ़ आये थे,एक मंदिर में दोनों दुल्हों ने शादी भी रचाई और विदाई से पहले दुल्हनों के कहने पर उनके घर जाने लगे, इसी बीच उनके साथ अनहोनी हो गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची दो थानों की पुलिस पहले तो सीमा विवाद में उलझी रही। फिर मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू करने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के भिवाड़ी के रहने वाले रामअवतार और जतिन की एक बिचौलिया के माध्यम से आजमगढ़ में शादी तय हुई थी, शादी के एवज में युवतियों के परिवार वालों को कुछ रकम भी देनी थी। दोनों युवक अपने कुछ परिचितों को लेकर तय रकम के साथ शुक्रवार को शादी के लिए आजमगढ़ के पड़ोसी जिले जौनपुर पहुंच गए। वहां से बिचौलिया के साथ शादी के लिए आजमगढ़ के निजामाबाद स्थित शीतला देवी धाम मंदिर पहुंचे। लड़की पक्ष के लोग भी पहले से ही मंदिर पहुंचे चुके थे, मंदिर में धूमधाम से दोनों दूल्हों की दोनों युवतियों के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ शादी हुई। विदाई की तैयारी हुई तो दुल्हनों ने पहले घर से होकर आने की बात कही। एक ऑटो से दोनों दूल्हों के साथ दुल्हनें घर के लिए रवाना हो गईं, रास्ते में तहबरपुर-अहरौला थाने की सीमा पर खादारामपुर गांव के पास बाइक से पहुंचे कुछ लोग ने लाठी डंडों से धमकाकर ऑटो रोक लिया। इसके बाद दोनों दूल्हों के पास मौजूद करीब 60 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल लूट लिये। अपने साथ अचानक हुई घटना से दोनों भौंचक रह गए। दोनों के आश्चर्य का ठिकाना तब नहीं रहा जब बाइक सवारों के साथ दोनों दुल्हनें भी फरार हो गईं। अपने साथ हुई इस तरह की ठगी से दोनों दूल्हे हैरान रह गए। आसपास के लोगों से मोबाइल फोन लेकर पुलिस को सूचना दी। पहले तो अहरौला और तहबरपुर की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। जब सीमा विवाद निबटा तो अहरौला पुलिस ने तहरीर ली,अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन