December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आपदा मित्र के प्रशिक्षण के उपरांत गाँव आगमन पर स्वागत

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर ब्लाक कुल पांच लोगों ने राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा आपदा मित्र का, प्रशिक्षण लखनऊ राज्य आपदा मोचन बल के कार्यालय में जाकर लिया है, जिसमें से ग्रामसभा चांदपलिया के दिनेश प्रसाद ने भी आपदा प्रबंध विभाग द्वारा आपदा मित्र के प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया और प्रतिभाग करने के उपरांत, ग्रामसभा आगमन पर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अंगद यादव व ग्रामवासी बीरबल गौड़’, उदय गुप्ता, नरेश यादव, विनोद गौड़, शशांक मिश्रा, आदि लोगों ने आपदा मित्र का स्वागत व सम्मान किया।
ग्राम प्रधान अंगद यादव ने आपदा मित्र को परिचय पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इस दौरान आपदा मित्र का प्रशिक्षण लेकर आए दिनेश प्रसाद से पूछा गया की, इस प्रशिक्षण में आपको क्या-क्या जानकारियां मिली और आप किस किस तरीके से लोगों के आपातकाल में सहायता करेंगे। जिस पर उन्होंने बताया कि सरकार की यह योजना आपदा मित्र का प्रशिक्षण बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है, हमें यह प्रशिक्षण मिला है जिससे आग लगने बाढ़ आने आदि आपदा के परिस्थिति में हम बचाव एवं राहत कार्य में हिस्सा लेंगे, इसके लिए बकायदा सरकार द्वारा हमें किट भी प्रदान किया गया है जो कि अलग-अलग परिस्थितियों के लिए अलग-अलग है हम किसी भी परिस्थिति, में जहां भी हमारी आवश्यकता आन पड़ेगी तत्परता से हम वहां उपलब्ध रहेंगे, और जनमानस का सहयोग करेंगे ।