कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान कृषि, आवास, मत्स्य पालन एवं कुम्हारी कला से संबंधित आवंटनों की स्थिति, सीमा स्तंभों की प्रगति, आर.सी. वसूली, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं, फास्ट ट्रैक प्रमाणपत्र निर्गमन, पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्युटी तथा जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं एवं सेवाओं का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से जनता दर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का तत्काल एवं प्रभावी निस्तारण करने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली आमजन के जीवन से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आपसी समन्वय बढ़ाकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने तथा जनहित से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता बरतने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि अपने तहसील क्षेत्रा अंतर्गत अभियान चलाकर राजस्व ग्रामों में चकरोड का सीमांकन कराकर खाली कराएं तथा प्रत्येक लेखपाल से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि किसी भी राजस्व ग्रामो के अंतर्गत समस्त चकरोड/चकमार्ग को सीमांकन कर अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायायिक प्रेम कुमार राय, समस्त उप जिलाधिकारी गण सहित अन्य सभी सम्बन्धित उपस्थित रहे।
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सामाजिक दायित्व के…
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रमाणपत्र वितरण…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों में नवाचार, शोध और वैज्ञानिक…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सिसवा राजा में आयोजित…