मौसम ने रोका पीएम मोदी का ताहिरपुर दौरा, फोन पर दिया सियासी संदेश

कोलकत्ता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )पश्चिम बंगाल के ताहिरपुर में प्रस्तावित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खराब मौसम के चलते शारीरिक रूप से शामिल नहीं हो सके। मौसम की प्रतिकूल स्थिति के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर रैली स्थल पर लैंड नहीं कर पाया, जिससे उनका कार्यक्रम बाधित हुआ। हालांकि, प्रधानमंत्री ने तकनीक के माध्यम से फोन पर रैली को संबोधित कर वहां मौजूद जनता से सीधा संवाद किया।

ये भी पढ़ें –
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से क्षमा याचना करते हुए कहा कि वह रैली स्थल के काफी निकट तक पहुंच चुके थे, लेकिन मौसम ने आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि उनका मन वहां मौजूद लोगों के बीच आने का था, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा संभव नहीं हो पाया।
अपने राजनीतिक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज तेज़ विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहता है। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की जनता ने विकास के नाम पर एक बार फिर भाजपा-एनडीए को ऐतिहासिक समर्थन दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने “जंगल राज” को पूरी तरह नकारते हुए 20 वर्षों बाद भी एनडीए को पहले से अधिक सीटें दीं और यही संदेश अब पश्चिम बंगाल तक पहुंच रहा है।
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठियों को संरक्षण देने के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी केवल भाजपा का विरोध करने में लगी है, जबकि राज्य के विकास की अनदेखी की जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन बंगाल की जनता के अधिकारों और सपनों के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। अंत में उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर अपील की कि वे राज्य के विकास के लिए भाजपा को एक अवसर दें।

Editor CP pandey

Recent Posts

डीएम व एसपी ने बांसडीह डाक बंगले पर 16 जरूरतमंद परिवारों को बांटे कंबल

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। शीतलहर से बचाव और गरीबों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से…

3 minutes ago

ग्रामीण रोजगार पर संकट? नए विधेयक को लेकर सियासी घमासान

सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, वीबी-जी राम जी विधेयक को बताया ग्रामीण गरीबों…

5 minutes ago

23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस, 23-24 दिसंबर को बटेश्वर धाम में भव्य मिलेट्स महोत्सव का आयोजन

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद आगरा में किसानों के सम्मान और पोषण युक्त अनाज के…

11 minutes ago

मनरेगा की रीढ़ भूखी: अगस्त से मानदेय बकाया, ग्राम रोजगार सेवकों ने आंदोलन का बजाया बिगुल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को धरातल पर लागू करने वाले…

18 minutes ago

भारत-अफगानिस्तान संबंधों में स्वास्थ्य सहयोग बना नई कड़ी

अफगान स्वास्थ्य मंत्री का भारत दौरा: मानवीय सहयोग के जरिए नई कूटनीतिक इबारत काबुल/नई दिल्ली…

48 minutes ago

संगीत, फैशन और क्रिसमस कार्निवाल से सजेगा धनबाद क्लब का उत्सव माह

धनबाद क्लब में न्यू ईयर सेलिब्रेशन: संगीत, ग्लैमर और मनोरंजन का जादुई वैभव धनबाद (राष्ट्र…

1 hour ago