देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)विश्व हिन्दू परिषद, जनपद-देवारिया के कार्यलय का उद्धास सुंदर काण्ड का पाठ, पुजा हवन, के साथ दिन बुधवार शाम 7 बजे प्रथम तल (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कार्यलय के बगल में टाऊन हाल देवरिया में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा अलका सिंह संगठन मंत्री राजेश जी।
प्रांत उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम व जिला अध्यक्ष उपेंद्र शाही द्वारा फीता काटकर उद्घासन गया। इस अवसर नगरपालिका अध्यक्षा अलका सिंह ने कहा की यह संघटन पूरे विश्व में सेवा भाव से लोगो की सेवा करता है।हमे आज अपर खुशी है की इस कार्यालय का उद्घाटन हमारे उपस्थिति में हुआ है ।यह संघटन निरंतर आगे बढ़ता रहे ।संघटन मंत्री राजेश ने कहा की देवरिया जिले में कार्यालय हो जाने से यहां के कार्य कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है ।अब पूरे मनोयोग से कार्यकर्ता संगठन के विस्तार और कार्य में सहयोग करेंगे ।इस कार्यकर्म का समापन समस्त अतिथियों को महा प्रसाद का वितरण कर किया गया ।इस कार्यकर्म का संचालन जिला मंत्री राम सिंह ने किया ।इस अवसर पर पूर्व प्रांत मंत्री वंश राज पाण्डेय,गौर रक्षा प्रमुख तारकेश्वर शाही,
धर्म रक्षा प्रमुख भागवत यादव,विशेष सम्पर्क प्रमुख डा० डी के सिंह, प्रांत संयोजक दुर्गेश, विभाग संगठन मंत्री दर्शनजी,भारत अग्रवाल, भातृ सुमन तिवारी, आदि पदा अधिकारी और सदस्य गण उपस्थित रहे ।
इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…