Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविस निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

विस निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि 312- मेंहदावल में उप जिलाधिकारी मेंहदावल, 313-खलीलाबाद में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एवं 314- धनघटा(अ0जा0) में उप जिलाधिकारी धनघटा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार 312- मेंहदावल में तहसीलदार मेंहदावल, खण्ड विकास अधिकारी मेंहदावल, खण्ड विकास अधिकारी बेलहर कलां, खण्ड विकास अधिकारी बघौली, खण्ड विकास अधिकारी सांथा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मेंहदावल एवं 313-खलीलाबाद हेतु तहसीलदार खलीलाबाद, खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद, खण्ड विकास अधिकारी सेमरियांवा, खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद तथा 314-धनघटा (अ0जा0) हेतु तहसीलदार धनघटा, खण्ड विकास अधिकारी हैंसर बाजार, खण्ड विकास अधिकारी पौली, खण्ड विकास अधिकारी नाथनगर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी हैंसर बाजार को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
एक अन्य समाचार के अनुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर आम जनमानस की सुविधा हेतु जनपद में डिस्ट्रिक कान्टेक्ट सेन्टर दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 सम्पन्न होने तक खोला गया, जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments