सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम विराजभार के ठोका बंसी स्थित दलित बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क और नाली की समस्या को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 40 वर्षों से वे इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए “सड़क नहीं तो वोट नहीं” का नारा लगाया और आगामी पंचायती चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल रहे।
गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि आजादी से अब तक उनके दरवाजे तक सड़क नहीं बन पाई है। आपात स्थिति में एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती, जिसके चलते मरीजों को गोद या कंधे पर उठाकर दो सौ मीटर दूर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। वहीं, अशोक प्रसाद ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। नेता केवल चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते।
आक्रोशित ग्रामीणों में अमित कुमार, मुकेश कुमार, सरवन कुमार, अशोक प्रसाद, राज कुमार, रामकृपाल, समुंदर कुमार, राधिका देवी, बिगनी, सुकीला, चंद्रावती और तारा देवी समेत पचास से अधिक लोग शामिल रहे।
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।सदर तहसील क्षेत्र के जंगल कौड़िया विकासखंड की ग्रामसभा मीरपुर में पांच…
शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आरटीओ शिमला कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण में बड़े घोटाले…
खंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई — धुरियापार में बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर…
पुलिस पर उठे सवाल भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भाटपार रानी थाना क्षेत्र में सोमवार देर…
सेना ने एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देख दी जवाबी कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन जारी | बीएसएफ…