July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रदेश के सभी सीटों पर मजबूती से लड़ेगी आरजेएसएसपी -रामकृपाल पासवान

प्रदेश के गरीबों के लिए नही है सरकार के पास योजना

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।प्रदेश की जनता महंगाई ,बेरोजगारी व गरीबी से परेशान हैं, प्रदेश के गरीबों के लिए सरकार के पास कोई योजना नही है।उक्त बातें नगर के सिंचाई विभाग के डाकबंगला पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय जन श्रद्धा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृपाल पासवान ने कहा।उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पूरे प्रदेश के अधिकांश जिलों में कार्य कर रहा है, जल्दी ही सभी जिलों में इसका विस्तार कर दिया जाएगा। जनता इस सरकार से नाराज हैं।हमारी पार्टी गरीबों, मजदूरों ,दबे कुचले व पिछड़े वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाकर उनकी समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी। आज नौजवान तेजी से हमारे दल से जुड़ रहा है।किसानों की समस्या उनके फसल के उचित मूल्य को लेकर है।अगर हम सत्ता में आए तो इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराएंगे।
एक प्रश्न के उत्तर में रामकृपाल पासवान ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या दलित समाज के सामने है, उनकी सुधि कोई नही ले रहा है, हम उनका हक दिलाने का काम करेंगे।