नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। डिजिटल भुगतान प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने मंगलवार को अपने प्रमुख प्लेटफॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में कई नए फीचर लॉन्च किए हैं।
अब ग्राहक आधार-आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Aadhaar Biometric Authentication) के जरिए UPI पिन सेट या रीसेट कर सकेंगे। इस सुविधा से यूपीआई उपयोगकर्ता बिना मैन्युअल पिन दर्ज किए फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक से अपने लेनदेन को अधिक सुरक्षित बना सकेंगे।
ऑन-डिवाइस बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की सुविधा
एनपीसीआई के अनुसार, नया फीचर ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन के बिल्ट-इन सिक्योरिटी सिस्टम (Fingerprint/Face Unlock) का उपयोग करके यूपीआई ट्रांजेक्शन ऑथेंटिकेट करने की अनुमति देता है।
यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए वैकल्पिक होगी जो UPI पिन दर्ज करने के बजाय बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का विकल्प चुनना चाहते हैं। इससे उपयोगकर्ताओं को अपने लेनदेन के तरीके पर अधिक नियंत्रण और सुरक्षा मिलेगी।
UPI Cash Points और माइक्रो एटीएम की सुविधा
एनपीसीआई ने UPI Cash Points के जरिए माइक्रो एटीएम से नकद निकासी की नई सुविधा भी शुरू की है।
यह सेवा बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स (BCs) के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस पहल का उद्घाटन वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव एम नागराजू ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में किया।
PayPal और NPCI International की साझेदारी
वैश्विक भुगतान कंपनी PayPal ने एनपीसीआई की अंतरराष्ट्रीय शाखा NPCI International Payments (NIPL) के साथ साझेदारी की है।
इस सहयोग के तहत PayPal World पर जल्द ही UPI भुगतान का विकल्प जोड़ा जाएगा।
इससे भारतीय उपयोगकर्ता विदेशी व्यापारियों को रुपये में भुगतान कर सकेंगे। यह सेवा 2025 में लॉन्च होने की संभावना है।
एनपीसीआई की यह साझेदारी भारत को सीमा-पार डिजिटल भुगतान (Cross-Border Payments) में अग्रणी बनाएगी। PayPal Cloud इस सेवा के तहत कम विलंबता और बड़े पैमाने पर भुगतान प्रोसेसिंग सुनिश्चित करेगा।
संयुक्त खाते और मल्टी-सिग्नेचर अकाउंट्स के लिए भी UPI सुविधा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने कार्यक्रम में घोषणा की कि अब संयुक्त खाते (Joint Accounts) और बहु-हस्ताक्षरकर्ता खाते (Multi-Signatory Accounts) के लिए भी यूपीआई का उपयोग किया जा सकेगा।
इसके अलावा, उन्होंने UPI Lite के जरिए वियरेबल डिवाइसेस (Wearable Glasses) से छोटे लेनदेन और Bharat Connect प्लेटफॉर्म पर फॉरेक्स (Foreign Exchange) सेवाओं की भी शुरुआत की।
दीपावली के दिन काफी सजगता से जलाये पटाख़े,तेज ध्वनि में न बजाए डीजे मऊ (राष्ट्र…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में जिला बेसिक…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शिवालिक पब्लिक स्कूल, बिचपुरी में…
पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण योजनाओं की हुई समीक्षा कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत सदर ब्लॉक सभागार में चल…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।मंगलवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन सलेमपुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने…