डिजिटल वॉरियर बनेंगे युवा, स्कूल-कालेजों में शुरू हुआ जागरूकता अभियान
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। फेक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए डिजिटल वॉरियर अभियान की शुरुआत की है। इस पहल में युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का खंडन करने और साइबर अपराधों से बचाव की दिशा में सक्रिय किया जायेगा।
पुलिस विभाग द्वारा सभी थानों को निर्देश दिया गया हैं कि वे स्कूल और कालेजों में जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करें। इन कार्यशालाओं में साइबर सेल विशेषज्ञों ने छात्रों को फेक न्यूज की पहचान, डिजिटल ठगी से बचाव और ऑनलाइन सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। हर शैक्षणिक संस्थान में साइबर क्लब की स्थापना की जा रही है, जहां पोस्टर,नारे और डिजिटल सामग्री के जरिए अभियान को गति दी जाएगी। चयनित छात्रों को डिजिटल वॉरियर का दर्जा दिया जाएगा और वे प्रतिमाह अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट पुलिस को सौंपेंगे।
यूपी पुलिस ने युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। यह पहल न केवल डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि युवाओं को राष्ट्रहित में योगदान देने का अवसर भी प्रदान करेगा।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l तहसील बरहज के घाघरा नदी स्थित गौरा घाट पर मंगलवार को…
सांकेतिक फोटो @WhiteHouse वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के एक बयान…
श्रीनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) में ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में बिहार के सारण…
साफ़ सफाई व्यवस्था सही न होने से मैनेजर को जमकर लगाईं फटकार नो हेलमेट नो…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। यह कहानी है बहराइच जनपद मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि…