कुलपति के नेतृत्व में निकली मतदाता जागरूकता रैली
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.पूनम टंडन के नेतृत्व में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप परिसर स्थित गोरखनाथ शोधपीठ के प्रांगण से निकली। कुलपति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों, एनएसएस के स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेट्स एवं रोवर्स-रेंजर्स के स्वयंसेवक के साथ-साथ महाविद्यालयों के प्रबन्धक, प्राचार्य एवं विद्यार्थियों की रैली इंदिरा बाल विहार होते हुए गोलघर पहुंची।
गोलघर में कुलपति प्रो.टंडन ने दुकानों में जा कर लोगों से लोकतंत्र में वोट की महत्ता के बारे में बताते हुए उनसे वोट देने की अपील की। रैली के रास्ते में ठेले वालों तथा अन्य राहगीरों से भी बढ़ चढ़कर कर वोट देने की अपील की गई।
इस दौरान कुलपति ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकार तथा जिम्मेदारी है। मतदाता जागरूकता अभियान सफल तभी होगा जब सभी बड़ी संख्या में चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें। मतदान एक ऐसा अधिकार जो हर वर्ग, समाज, गरीब, अमीर सबके लिए समान है। मत की गरिमा को समझे और अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को तथा राष्ट्र को सशक्त बनाए।
जागरूकता रैली में शिक्षकों, विद्यार्थियों, एनएसएस तथा रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवको, एनसीसी के कैडेटों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। सभी ने मतदान करने की अपील की तथा मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नारे भी लगाए।
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चनैनी में…
प्रेरक प्रसंग: मो.मोइजुद्दीन- झारखण्ड एक किसान के घर एक दिन उसका कोई परिचित मिलने आया।…
पुरी/ओडिशा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में रखे गए…
सड़क सुरक्षा आज महज़ यातायात नियमों का विषय नहीं रही, बल्कि यह समाज की संवेदनशीलता…
गोमती/त्रिपुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। त्रिपुरा पुलिस ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते…