बड़हलगंज/ गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को तेज बारिश के दौरान बड़हलगंज क्षेत्र में आसमानी कहर टूटा। क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुईं, जिनमें दो वृद्धों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान विशुनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय जोखन यादव और नवलपुर गांव निवासी 65 वर्षीय रेंगई मौर्य के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोखन यादव अपने खेत की मेड़ पर खड़े होकर बारिश का जायजा ले रहे थे, तभी अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह मौके पर ही गिर पड़े। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरी ओर नवलपुर गांव में रेंगई मौर्य भी पशुओं को बांधने के बाद खेत की ओर निकले थे, तभी बिजली गिरने की चपेट में आ गए। ग्रामीणों द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार कराने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें भी नहीं बचाया जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग की टीम ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि नियमानुसार मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाएगी।
इन घटनाओं से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्राम प्रधानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासन से प्रभावित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता और राहत प्रदान करने की मांग की है।
सावधानी है जरूरी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खुले स्थानों, खेतों या पेड़ों के नीचे जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सर्किट हाउस, बनारस में आयोजित जनता दर्शन…
नोएडा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आज बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल का केंद्र बनने जा…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात…
दरभंगा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले से सामने आया विभा कुमारी हत्याकांड पूरे समाज को…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा मंच…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलिया जिले से एक ऐसे…