कैरीबियन में ट्रंप के शीर्ष सैन्य अधिकारी का दौरा तेज़ तनाव; अमेरिकी युद्धपोतों की बढ़ती मौजूदगी से वेनेजुएला पर कार्रवाई की अटकलें तेज

वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी सेना प्रमुख और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य सैन्य सलाहकार जनरल डैन केन ने कैरीबियन का अहम दौरा किया है। सोमवार को वे प्यूर्टो रिको और उसके पास तैनात एक अमेरिकी नौसैनिक युद्धपोत पर पहुँचे, जहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात कर उनकी तैनाती और अभियानों की समीक्षा की।

हाल ही में अमेरिका ने कैरीबियन क्षेत्र में असामान्य रूप से बड़ी संख्या में युद्धपोत तैनात किए हैं। साथ ही, नशीली दवाओं की तस्करी के संदेह में कई नौकाओं पर कार्रवाई भी की गई है। इन गतिविधियों को वेनेजुएला पर बढ़ते राजनीतिक और सामरिक दबाव के रूप में देखा जा रहा है।

जनरल केन के साथ उनके वरिष्ठ सलाहकार डेविड एल. आइजम भी मौजूद थे। यह इस साल कैरीबियन क्षेत्र का उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले सितंबर में वे और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ प्यूर्टो रिको आए थे, जब सैकड़ों अमेरिकी मरीन सैनिक सैन्य अभ्यास के लिए पहुंचे थे। उस समय हेगसेथ ने कहा था कि यह बल अमेरिका की “पहली रक्षा पंक्ति” है।

ये भी पढ़ें – ग्रे मार्केट पर Apple का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’: विदेशी SIM से iPhone एक्टिवेट करने पर खुदरा विक्रेताओं पर लगेगा भारी जुर्माना

क्या वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई तय?

दौरा ऐसे समय हुआ है जब राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन नशीली दवाओं की तस्करी से जुड़े अभियानों को तेज करने की बात कह चुका है, और कैरीबियन में बढ़ी सैन्य मौजूदगी को कई विश्लेषक इसी रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं।

‘कार्टेल दे लॉस सोलेस’ को आतंकी संगठन का दर्जा

अमेरिका ने हाल ही में ‘कार्टेल दे लॉस सोलेस’ को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है। अमेरिकी दावा है कि यह समूह वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो से जुड़ा है। हालांकि विशेषज्ञ इसे किसी पारंपरिक ड्रग कार्टेल के रूप में नहीं देखते।

इस साल अमेरिका ने आठ लैटिन अमेरिकी आपराधिक गिरोहों को भी आतंकी संगठन की सूची में शामिल किया है, जो नशा तस्करी और प्रवासी तस्करी जैसे अपराधों में शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि समुद्र में जिन नौकाओं को लक्ष्य बनाया जा रहा है, वे इन्हीं गिरोहों द्वारा संचालित थीं, हालांकि अब तक इसके ठोस सबूत सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

ये भी पढ़ें – बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए Mutual Funds की चिल्ड्रन स्कीमें बनीं बेस्ट टूल, दे रहीं 15% तक दमदार रिटर्न

Karan Pandey

Recent Posts

पुराण: भारतीय ज्ञान-संस्कृति का शाश्वत आधार

● नवनीत मिश्र भारतीय ज्ञान–परंपरा का यदि कोई ऐसा साहित्यिक आधार है जिसने सहस्राब्दियों तक…

1 hour ago

कुरीतियों की जकड़न में समाज: जागरूकता की लौ कब जल उठेगी?

कैलाश सिंह महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सदियों पुरानी कुरीतियां आज भी हमारे समाज की रगों में ऐसे…

2 hours ago

संविधान दिवस: लोकतांत्रिक मर्यादाओं को फिर से याद करने का दिन

भारत का संविधान मात्र एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि इस राष्ट्र की आत्मा, आकांक्षाओं और…

2 hours ago

राष्ट्रीय स्तर पर परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने का संकल्प

“बॉर्न टू विन” मल्टी-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 11 से 14 दिसंबर तक जयपुर में जयपुर(राष्ट्र की परम्परा)।…

2 hours ago

आज का ज्योतिषीय विश्लेषण: नक्षत्र, योग और यात्रा दिशा का महत्व

26 नवंबर 2025 का विस्तृत पंचांग मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से आरंभ होने…

3 hours ago

कनाडा में डॉक्टर कैसे बनें? भारतीय छात्रों के लिए पूरी प्रक्रिया, योग्यता और जरूरी परीक्षाएं जानें

भारत में हर साल लाखों छात्र NEET परीक्षा देकर डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं।…

4 hours ago