आगरा (राष्ट्र की परम्परा)यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण से जुड़ी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए पोर्टल पर प्राप्त प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पारदर्शिता, शुचिता और विद्यार्थियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि यूपी बोर्ड द्वारा जनपद आगरा में वर्ष 2026 के लिए कुल 160 विद्यालयों को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। इनमें 15 राजकीय, 81 सहायता प्राप्त तथा 64 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। विभिन्न तहसीलों में केंद्रों का वितरण—एत्मादपुर 18, खेरागढ़ 23, बाह 16, किरावली 19, सदर 65 तथा फतेहाबाद में 19 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। बोर्ड मानकों के अनुसार बालिकाओं हेतु अधिकतम 05 किमी तथा बालकों हेतु 10 किमी की दूरी निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी बंगारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन स्कूलों पर पूर्व में एफआईआर या अन्यअनियमितताओं की शिकायतें दर्ज रही हैं, या जो बोर्ड मानकों को पूरा नहीं करते, उन्हें परीक्षा केंद्र के रूप में मान्य न किया जाए। उन्होंने सभी उपजिला मजिस्ट्रेटों को केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर और सीसीटीवी की उपलब्धता की अनिवार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
जिलाधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर दाखिल परीक्षा केंद्रों से संबंधित प्रत्यावेदन कार्यालय जिलाधिकारी आगरा, सीडीओ ऑफिस, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय तथा डीआईओएस कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए गए हैं। आमजन, अभिभावक, प्रधानाचार्य और शिक्षण संस्थान किसी भी प्रकार की आपत्ति या सुझाव 13 दिसंबर 2025 की शाम तक दर्ज करा सकते हैं।
बैठक में एसडीएम सदर सचिन राजपूत, एसडीएम बाह संतोष शुक्ला, एसडीएम किरावली नीलम, एसडीएम फतेहाबाद सुश्री स्वाति शर्मा, तहसीलदार एत्मादपुर, डीआईओएस चंद्रशेखर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
21 दिसंबर भारत और विश्व के इतिहास में 21 दिसंबर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि…
राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज का दिन किन राशियों के लिए बनेगा शुभ, जानें मेष…
इतिहास केवल तिथियों का संग्रह नहीं होता, बल्कि उन महान व्यक्तित्वों की जीवंत गाथा होता…
🔢 अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: जानिए जन्मतिथि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन पंडित…
21 दिसंबर का दिन विश्व इतिहास में केवल एक तारीख नहीं, बल्कि उन घटनाओं का…
🕉️ पंचांग 21 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिन्दू पंचांग 📜 आज की तिथि,…