देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय पर जर्जर विद्युत तारों और खंभों से आए दिन हो रही फॉल्ट और आगजनी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों का सब्र बुधवार को टूट गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल देवरिया नगर इकाई के पदाधिकारियों एवं मोहन रोड, सुरती हट्टा, नई बाजार के व्यापारियों ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा और तत्काल समाधान की मांग की।
व्यापारियों ने बताया कि मोहन रोड स्थित प्रमुख चौराहे सहित आस-पास की सड़कों पर विद्युत विभाग के पोल और तार काफी जर्जर हो चुके हैं। इन पर मकड़ी के जाले की तरह उलझे तार अक्सर शॉर्ट सर्किट होकर आग पकड़ लेते हैं। इससे दुकानों को भी नुकसान हो चुका है। कई बार व्यापारी जान बचाने को दुकान छोड़कर भागने को मजबूर हुए हैं।
व्यापारियों का आरोप है कि इस समस्या की जानकारी महीनों से विद्युत विभाग को दी जा रही है, लेकिन न तार बदले गए न कोई तकनीकी सुधार किया गया। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने शीघ्र समाधान नहीं किया तो वे आंदोलन और धरना देने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में पुरुषोत्तम मैरोडिया, नरेश अग्रवाल, राम सिंह, आनंद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मन्ना सिंह, विनोद लाल, ओम प्रकाश शर्मा, अजय पोद्दार, विजेंद्र वर्मा और भारत अग्रवाल सहित कई व्यापारी शामिल रहे।
सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…