विश्विद्यालय परिसर में रेहड़ी पटरी दुकानदारों का होगा सर्वेक्षण – हिन्दू महासभा

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में रेहड़ी पटरी पर रोजगार करने वाले दुकानदारों का सर्वेक्षण करवाया जायेगा। सर्वेक्षण का दायित्व हिन्दू महासभा द्वारा स्थापित रेहड़ी पटरी दुकानदारों के हित में गठित ” मेट्रो रेहड़ी पटरी दुकानदार कल्याण संगठन ” द्वारा होगा।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि मुख्य परिसर में सैकड़ों रेहड़ी पटरी दुकानदार कई वर्षों से रोजगार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वर्तमान में पुलिस की मिलीभगत से नए नए रेहड़ी पटरी दुकानदार अपनी दुकान लगा रहे हैं। नए दुकानदारों की पहचान का सत्यापन न होने से विश्वविद्यालय की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। पुलिस कुछ रुपयों के लालच में आकर नए दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति दे रही है, जिसका हिन्दू महासभा आरंभ से ही विरोध करती रही है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में देश के ही नहीं, वरन सम्पूर्ण विश्व के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं।विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। विश्वविद्यालय की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।
बी एन तिवारी के अनुसार सर्वेक्षण 15 अक्टूबर से आरंभ होगा। सर्वेक्षण में सभी रेहड़ी पटरी दुकानदारों के पुराने दस्तावेज और आधार कार्ड की छायाप्रति एकत्र किए जायेंगे और उनकी दुकान के साथ दुकानदार की फोटो ली जाएगी। सर्वेक्षण टीम का नेतृत्व मेट्रो रेहड़ी पटरी दुकानदार कल्याण संगठन के केंद्रीय महामंत्री थम्पी विद्रोही द्रविड़ को दिया गया है। सर्वेक्षण की सूची दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
सर्वेक्षण के बाद सभी दुकानदारों के हित सुनिश्चित किए जायेंगे और नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। सर्वेक्षण के बाद सभी योग्य पात्र दुकानदारों को सर्वेक्षण प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जिसे सभी रेहड़ी पटरी दुकानदारों को अपनी अपनी दुकान पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय में सर्वेक्षण की प्रक्रिया सफल होने पर इसे क्रमवार पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा।
प्रवीण कपिला, देवेन्द्र कुमार शर्मा, लटूरी चन्द मीणा, मूलचंद नागर, राजेंद्र सिंह, आशीष, विष्णु, तारा चंद, पूरन लाल बंटी, सुनील, पिंकी, प्रेम शर्मा, सोमपाल, जयचंद सहित विभिन्न रेहड़ी पटरी दुकानदारों ने सर्वेक्षण के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे रेहड़ी पटरी दुकानदारों के हित में लिया गया निर्णय बताया। रेहड़ी पटरी दुकानदारों से सर्वेक्षण में सहयोग करने की अपील की गई है।

rkpnews@desk

Recent Posts

सिसोटार गांव में खूनी संघर्ष, चाकू लगने से युवक गंभीर

पुरानी रंजिश में दबंगों ने कट्टा, चाकू व डंडे से किया हमला, घायल को वाराणसी…

1 minute ago

मजदूर अधिकार मंच की आवश्यक बैठक सम्पन्न

भलुअनी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को मजदूर अधिकार मंच के बैनर तले भलूअनी नगर पंचायत…

4 minutes ago

अलकनंदा छात्रावास को ऐश्प्रा ग्रुप की ओर से आरओ प्लांट की सौगात

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए ऐश्प्रा जेम्स एंड…

7 minutes ago

अपनी कमजोरी किसी को न बताएं : चाणक्य नीति आज भी प्रासंगिक

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।जीवन में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन इन परिस्थितियों में…

9 minutes ago

बहू के लगातार आरोपों से परेशान वृद्ध ससुर, आत्महत्या की चेतावनी का वीडियो वायरल

उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की गुहार पति समेत दरोगा और एक युवक दुष्कर्म मामलों में…

12 minutes ago

तेजस्वी यादव ने किया CM पद का दावा, बिहार की राजनीति में मची हलचल

आरा(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री…

14 minutes ago