पढ़ाई को लेकर हुए विवाद के बाद लिया आत्मघाती कदम
सहरसा,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कोसी तटबंध के अंदर स्थित चिरैया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक रिटायर्ड फौजी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच संतान की पढ़ाई को लेकर हुआ विवाद था।
घटना चिरैया गांव की है, जहां गुरुवार की देर रात महिला का शव उसके घर के पंखे से लटका हुआ मिला। परिजनों द्वारा जब कमरे का दरवाजा नहीं खोला गया, तो शक के आधार पर उसे तोड़ा गया। भीतर जाकर देखा गया तो महिला का शव फंदे से झूलता पाया गया, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही चिरैया थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद, विशेषकर बच्चे की पढ़ाई को लेकर हुए मतभेद को कारण बताया है। हालांकि, पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पति रिटायर्ड सैनिक हैं और वर्तमान में घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं। पड़ोसियों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर बच्चों की पढ़ाई और खर्चों को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहती थी।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। वहीं, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।
हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…
पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…
पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…
एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…