पुलिस ने पति के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) । पति-पत्नी के झगड़े में गई दोनों की जान चार मासूमों के सिर से उठा मां बाप का साया पति के आत्म हत्या के एक दिन पहले पत्नी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर जिवन लीला समाप्त किया तो दूसरे दिन पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना क्षेत्र नवाबगंज कस्बे के कानी बगिया मोहल्ला निवासी मुकेश लगभग 32 वर्ष व उसकी पत्नी रेखा लगभग 27 वर्षीय के बीच में किसी बात को लेकर सोमवार को लड़ाई झगड़ा हुआ जिससे क्षुब्ध होकर पत्नी रेखा ने सोमवार को घर के अन्दर झज्जे में लगे छल्ले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना पाकर मृतका रेखा के भाई माधव और पिता संतराम निवासी खुटेहना थाना पयागपुर मौके पर पहुंचे मृतका के पिता संतराम व भाई माधव के बीच मृतका के पति मुकेश से जेवरात व जमीन जायदाद को लेकर रात में लड़ाई झगड़ा हुआ परिजनों के अनुसार मुकेश को मारा पीटा और सारे जेवर के साथ जमीन बच्चों के नाम करने पर लड़ाई झगड़ा हुईं जिसपर दुसरे दिन जब मृतका का अन्तिम संस्कार होने जा रहा था उसी वक्त मृतका के पति मुकेश ने घर के छज्जे में लगे छल्ले में भी फांसी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली जिससे स्थिति और गंभीर हो गई घर परिवार में कोहराम मच गया मृतका के चार बच्चे सौरभ लगभग 12 वर्षीय विवेक लगभग 10 वर्षीय विजय लगभग 8 वर्षीय ओम डेढ़ वर्षीय का रो रो का बुरा हाल है। वहीं मृतक दंपत्ति के बड़े पुत्र सौरभ ने बताया कि पापा वह मम्मी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होती रहती थी इसी कारण मम्मी ने फांसी लगा लिया। जब मामा और नाना घर पर आएं तो उन्होंने पिता जी को मारा पीटा इसी से क्षुब्ध होकर पिताजी ने भी सुबह फांसी लगा लिया वहीं बच्चों का कहना है कि नाना और मामा सारा ज़ेवर अपने पास लेकर जाने का प्रयास कर रहे थे और इसी के कारण विवाद हुआ थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मृतक युवक के भाई अरविन्द की तहरीर पर जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बांग्लादेश में बढ़ी सियासी हलचल नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अगस्त पिछले वर्ष बांग्लादेश…
ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों में गड़बड़ी का आरोप महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकास कार्यों…
मरम्मत कार्य और अव्यवस्थित यातायात ने बढ़ाई परेशानी, प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग…
भाभा जयन्ती विशेष संपादकीय भारत के आधुनिक वैज्ञानिक इतिहास में यदि किसी एक व्यक्ति ने…
✍️ लेखक–पंडित सुधीर तिवारी (अंक ज्योतिष विशेषज्ञ) अंक ज्योतिष (Numerology) में हर व्यक्ति का जीवन…
✨ इतिहास के रत्न: 30 अक्टूबर को जन्मे वे महान व्यक्तित्व जिन्होंने भारत की पहचान…