Categories: Uncategorized

डीडीयू में दंत चिकित्सा के ओपीडी का कुलपति ने किया शुभारम्भ

  • हेल्थ सेंटर पर हर सोमवार को होगी ओपीडी
  • जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे आयोजित

एमडीएस डॉ. रजनीश पाण्डेय निःशुल्क देंगे अपनी सेवाएँ

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क दंत चिकित्सा के ओपीडी का शुभारम्भ कुलपति प्रो. पूनम टण्डन द्वारा किया गया। ओपीडी में डेंटल हेल्थ एवं हाइजीन को लेकर एमडीएस डॉ. रजनीश पाण्डेय प्रत्येक सोमवार को सुबह 09:00 से 10:00 बजे के बीच चिकित्सकीय परामर्श देंगे। इस ओपीडी के माध्यम से ना केवल दंत चिकित्सा बल्कि मुख से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूकता भी की जाएगी।
ओपीडी का उद्घाटन करने के पश्चात हुए कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कहा कि डेंटल हेल्थ को लेकर समाज में जागरूकता लाने में विश्वविद्यालय के छात्र एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को डेंटल केयर एवं डेंटल हाइजीन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है। दांत और मुख की बढ़ती बीमारियों को देखते हुए इसके प्रति जागरूक और सतर्क रहना बेहद ज़रूरी है। दंत चिकित्सा की निःशुल्क सुविधा मिलने से विद्यार्थी सहजता से इसका लाभ के सकेंगे। जल्द ही दांत और मुख से सम्बन्धित बीमारियों के लिए कैम्प लगाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
दंत विशेषज्ञ डॉ. रजनीश पांडेय ने कहा कि पूर्वांचल में दांतों से जुड़ी बीमारियाँ और मुख कैंसर की बड़ी समस्या है। इसलिए दांतों और मसूड़ों को लेकर सावधानी की ज़रूरत है। इस केंद्र के माध्यम न केवल निःशुल्क इलाज होगा वरन डेंटल डे पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होगा और तंबाकू मुक्त परिसर का लक्ष्य पूरा करने पर ध्यान देना होगा।
डॉ. रजनीश ने यह भी बताया कि दाँत और मुख की समस्या गंभीर हो सकती है। यदि इसपर ध्यान न दिया जाए। युवाओं को इसपर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि आर्मी जैसी तमाम नौकरियों में दांत का स्वस्थ होना भी अनिवार्य होता है। दांतों में समस्या होने से शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो जाता है।
कार्यक्रम समन्वयक डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध है, अब डेंटल हेल्थ के लिए भी ओपीडी काम करेगी, जिससे बड़ी संख्या में छात्र लाभान्वित होंगे।
धन्यवाद ज्ञापन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी प्रो. वीना बत्रा कुशवाहा ने किया और इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. शान्तनु रस्तोगी, कुलसचिव धीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रो विमलेश मिश्र, प्रो. शिवकांत सिंह, प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. गौरहरी बेहरा, प्रो विजय शंकर वर्मा, प्रो. करुणाकर राम त्रिपाठी, प्रो. सुनीता मूर्मू, डॉ. कुशल नाथ मिश्रा, टीएन मिश्रा एवं डॉ. मनीष पाण्डेय समेत कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

डेंटल ओपीडी में प्रत्येक सोमवार एक घंटे निःशुल्क ओपीडी की सुविधा होगी
*विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र पर सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दंत चिकित्सा की सुविधा सुबह 09:00 से 10:00 तक उपलब्ध रहेगी। इसमें नगर के प्रसिद्ध दंत विशेषज्ञ डॉ. रजनीश पांडेय की ओपीडी लगेगी। प्रथम चरण में यह सुविधा एक वर्ष तक रहेगी। यहाँ आवश्यक होने पर अत्याधुनिक मशीनों से दातों का एक्सरे इत्यादि भी होगा। इसके अंतर्गत हेल्थ कैम्प भी लगाया जायेगा, पहले चरण में एनसीसी के कैडेट्स के लिए डेंटल हेल्थ कैम्प लगेगा।

rkpnews@somnath

Recent Posts

🌍 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना : भटनी ब्लॉक में पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

भटनी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पंचायती राज विभाग अन्तर्गत विकास खण्ड भटनी के ब्लॉक सभागार में…

17 minutes ago

बीआरएस से निलंबन के बाद कविता का इस्तीफ़ा, चचेरे भाइयों पर साजिश रचने का आरोप

हैदराबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) तेलंगाना की वरिष्ठ नेता के कविता ने बीआरएस से निलंबित…

30 minutes ago

पंजाब चार दशकों की सबसे भीषण बाढ़ से बेहाल

फोटो सौजन्य से ANI चंडीगढ़/लुधियाना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब इन दिनों चार दशकों की…

46 minutes ago

जसपुर में गणेश विसर्जन शोभायात्रा पर एसयूवी का कहर : तीन भक्तों की मौत, 22 घायल

जसपुर /छत्तीसगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गणपति उत्सव की खुशियां जशपुर जिले में उस समय…

3 hours ago

आज़ादी से पहले बना अस्पताल अब खंडहर में तब्दील! न्यू पीएचसी की दशा पर रो रहे मरीज

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी से पहले अंग्रेजी हुकूमत में बने बरहज के न्यू प्राथमिक…

4 hours ago

सड़क न बनने से ग्रामीण परेशान, कच्चे रास्तों पर चलने को मजबूर

उतरौला /बलरामपुर, (राष्ट्र की परम्परा)। आज़ादी के बाद भी सड़क की सुविधा से वंचित ग्रामीणों…

4 hours ago