मगहर महोत्सव परिसर में 18 अक्टूबर तक 10 दिन तक चलेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025

स्थानीय उत्पादकों और महिलाओं को मिलेगा अपना व्यवसाय बढ़ाने का मंच

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। शासन के निर्देशानुसार कबीर चौरा, मगहर में 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह, विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला और पूर्व विधायक जीएम सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार और मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का भ्रमण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और स्टॉल कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है और मेले के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को अपने स्वदेशी उत्पादों को विपणन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, सीएम युवा, ओडीओपी और माटी कला जैसी योजनाओं का लाभ उठाने का सुझाव दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित स्टॉलों से अधिक से अधिक उत्पाद खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करें। विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने भी स्वदेशी वस्तुओं के क्रय हेतु प्रेरित किया।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मेले के प्रचार-प्रसार और स्टॉल संचालन पर जोर देते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। मेले का संयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष आदित्य यादव ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन स्वीटी सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र, अरुण सिंह, हैप्पी राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, किरण प्रजापति, संगीता वर्मा, सुनीता अग्रहरी, अत्रेश श्रीवास्तव, गौरव निषाद, भूपेंद्र त्रिपाठी, धनंजय पांडेय, मीडिया प्रभारी ब्रहमानंद पांडेय, डीसी एनआरएलएम प्रवीण शुक्ला, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. तिवारी, उपायुक्त व्यापार कर राजेश पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, एलडीएम पवन कुमार सिन्हा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

NDA में सीट बंटवारा तय, BJP-JDU बराबर लड़ेगी 101-101 सीटों पर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…

17 minutes ago

“सीमा पर फिर सुलगा बारूद: पाकिस्तान–अफगानिस्तान संघर्ष में बढ़ा तनाव, बंद हुईं प्रमुख चौकियां”

इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…

2 hours ago

कोडिंग में प्रतिभा का लोहा मनवाया शिवानी ने, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से हुई सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…

2 hours ago

AI शिक्षा और प्रशासन में ला रहा क्रांति : डॉ. सायमा नाटेकर

नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…

3 hours ago

हत्या के प्रयास के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक नाबालिक अभिरक्षा में

सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…

3 hours ago