बंदर ‘मोंकेश’ और कुत्ता ‘डोगेश’ की जोड़ी मचा रही है सोशल मीडिया पर धमाल, जानिए इनके क्रिएटर आकाश की दिलचस्प कहानी

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर हजारों-लाखों कंटेंट रोज अपलोड होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं और देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प और मनोरंजक कंटेंट है “मोंकेश और डोगेश” की जोड़ी का, जो रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर लगातार ट्रेंड कर रही है। बनारस के घाटों की पृष्ठभूमि में फिल्माए गए ये वीडियो एक बंदर और एक कुत्ते की बातचीत पर आधारित होते हैं, जिसमें ये दोनों इंसानों की तरह मजाकिया और गहरी बातें करते नजर आते हैं।

कौन हैं मोंकेश और डोगेश?

इन वीडियो में बंदर का नाम मोंकेश और कुत्ते का नाम डोगेश है। खास बात यह है कि ये दोनों किरदार असली जानवर होते हुए भी इंसानों की तरह बोलते हैं और बेहद रोचक अंदाज में अपनी बातें रखते हैं। चाहे वह जीवन की व्यस्तता हो, सोशल मीडिया की दुनिया या फिर बनारस की ठाठ-बाट, मोंकेश और डोगेश की आपसी बातचीत लोगों को हंसी भी दिलाती है और सोचने पर मजबूर भी करती है।

कैसे बने ये किरदार?

इन किरदारों को आवाज़ और जान देने वाला कोई और नहीं बल्कि बनारस के रहने वाले आकाश हैं, जो एक क्रिएटिव डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्होंने AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर इन किरदारों की स्क्रिप्ट, डबिंग और आवाज़ तैयार की है। यह अनूठा प्रयोग भारतीय डिजिटल स्पेस में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

आकाश ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे इसे मजेदार और वायरल बनाने की रणनीति अपनाई। मोंकेश की आवाज़ थोड़ी गंभीर और दार्शनिक होती है, जबकि डोगेश की बातों में हल्कापन और हास्य का पुट होता है। दोनों की जुगलबंदी बेहद संतुलित और आकर्षक है।

आकाश की पृष्ठभूमि

आकाश एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मीडिया में गहरी रुचि रखते हुए अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्हें हमेशा कुछ हटकर और क्रिएटिव करने की चाह थी। इसी सोच ने जन्म दिया “मोंकेश और डोगेश” को। उन्होंने अपनी स्क्रिप्टिंग, एडिटिंग और एनिमेशन की जानकारी को एक साथ मिलाकर इन अनोखे किरदारों को जन-जन तक पहुंचाया।

क्यों वायरल हो रही है यह जोड़ी?

  1. भावनात्मक जुड़ाव – ये किरदार सिर्फ मजाक नहीं करते, बल्कि जीवन की गहरी बातें करते हैं जिनसे आम दर्शक खुद को जोड़ पाता है।
  2. बनारस की खूबसूरती – घाटों और गलियों की पृष्ठभूमि में फिल्माए गए वीडियो भारतीय संस्कृति का अनोखा स्वाद देते हैं।
  3. हास्य और व्यंग्य का मिश्रण – समाज पर हल्के-फुल्के व्यंग्य इन वीडियो की सबसे बड़ी ताकत हैं।
  4. AI तकनीक का अनूठा प्रयोग – यह दर्शाता है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल रचनात्मकता को नया आयाम दे सकता है।

भविष्य की योजनाएं

आकाश अब मोंकेश और डोगेश की इस सीरीज़ को एक एनिमेटेड वेबसीरीज़ में बदलने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही वे और भी नए जानवरों के किरदार लाने की योजना में हैं जो विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे — एक अनोखे, हास्यपूर्ण लेकिन संवेदनशील अंदाज़ में।

Editor CP pandey

Recent Posts

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

9 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

9 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

10 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

11 hours ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…

11 hours ago

14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…

11 hours ago