जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव, आशा कार्यकत्रियों के भुगतान, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थिति, विभिन्न प्रकार के टीकाकरण कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित निर्माण कार्य, नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन, एईएस/जेई सहित अन्य सभी स्वास्थ्य योजनाओं में हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बिना किसी गंभीर बीमारी के मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बिना ठोस एवं उचित कारणों के मरीजों को रेफर करने की स्थिति में संबंधित चिकित्सकों की जिम्मेदारी तय की जाए तथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।डेथ ऑडिट एवं पोस्टमार्टम से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा निजी स्वार्थवश कोई आपत्ति दर्ज कराई जाती है अथवा रिपोर्ट को लेकर असंतोष व्यक्त किया जाता है, तो ऐसे मामलों में एक समिति का गठन कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि गठित समिति में एक निजी चिकित्सक को भी सम्मिलित किया जाए, जिससे जांच प्रक्रिया पारदर्शी एवं विश्वसनीय हो सके।जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में सीएसआर मद से कराए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ओपीडी सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगभग 1.5 से 2 करोड़ रुपये के बजट में कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए, जिससे जिला अस्पताल आधुनिक स्वरूप में विकसित हो सके। साथ ही उन्होंने अस्पताल में मरीजों की बढ़ती भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से प्रबंधित करने तथा सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों के संबंध में पृथक से बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी निर्धारित प्रणाली के अंतर्गत अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी मुस्तैदी, जिम्मेदारी एवं जागरूकता के साथ करें तथा किसी भी प्रकार की बहानेबाजी से बचते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने तथा जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी चन्द्र प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी , जिला कडीक्रम अधिकारी सहित एडिशनल सीएमओ एवं समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी

नवनीत मिश्र भारतीय राजनीति के इतिहास में कुछ ऐसे नेता आए हैं, जिनका व्यक्तित्व और…

1 hour ago

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, 128 वाहनों का ई-चालान, एक वाहन सीज

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य…

2 hours ago

सांसद खेल स्पर्धा 2025 का उद्घाटन

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा-2025 का…

2 hours ago

चोरी के वाहन से शराब तस्करी करते तीन गिरफ्तार

206 लीटर अवैध शराब व फर्जी नंबर प्लेट बरामद देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में…

2 hours ago

अटल जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर बस्ती में दीपोत्सव, स्वच्छता अभियान व श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा) देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी…

2 hours ago

सिकंदरपुर विधायक ने सीएम योगी से की दो बड़ी विकास परियोजनाओं के लिए धन स्वीकृति की मांग

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद जयाउद्दीन रिज़वी ने मुख्यमंत्री योगी…

2 hours ago