“फुलेलपुरा में नारकीय हालात: टूटी सड़कें, गंदगी के ढेर—मजबूरी में सड़क पर उतरे लोग”

मऊ से रिपोर्ट धीरेन्द्र त्रिपाठी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा )नगर पंचायत कोपागंज के फुलेलपुरा वार्ड नंबर तीन (चौहान बस्ती) के लोगों का जीवन इन दिनों बदहाल और नारकीय परिस्थितियों में गुजर रहा है। यहाँ की सड़क और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। रोजमर्रा की परेशानियों से तंग आकर मोहल्लेवासियों ने शनिवार को नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि मोहल्ले में जाने वाला एकमात्र रास्ता पूरी तरह कच्चा और झाड़ियों से घिरा हुआ है। बरसात में यह रास्ता कीचड़ और दलदल में बदल जाता है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का निकलना दूभर हो जाता है। लोगों ने बताया कि झाड़ियों के बीच से गुजरते समय सांप-बिच्छुओं जैसे जहरीले जीवों का खतरा हमेशा बना रहता है।

सफाई व्यवस्था की स्थिति भी बेहद खराब है। नालियाँ जाम हैं, गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और पूरे क्षेत्र में बदबू व मच्छरों का प्रकोप फैल चुका है। हालात यह हैं कि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार नगर पंचायत को शिकायतें दीं, लेकिन प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन मिला। किसी भी स्तर पर व्यवहारिक सुधार नहीं हुआ। लोगों ने कहा कि अब उनका सब्र टूट चुका है।

स्थानीय निवासी रीता चौहान, भगवानी चौहान, उमा चौहान, जीउत साहनी, सोनू चौहान, राकेश यादव, प्रेम चौहान, शिव चौहान, अमरजीत चौहान और अफरोज अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द फुलेलपुरा चौहान बस्ती का रास्ता पक्का किया जाए, सफाईकर्मियों की नियमित तैनाती हो और नालियों की सफाई तत्काल कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे।

फुलेलपुरा की यह स्थिति नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है। लोग पूछ रहे हैं — आखिर विकास के वादे सिर्फ कागज़ों तक क्यों सीमित हैं?

Editor CP pandey

Recent Posts

बच्चों की डाइट में हरी सब्जी शामिल करने का स्मार्ट आइडिया

सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…

11 minutes ago

सरकारी दावे बनाम जमीनी सच्चाई

विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…

19 minutes ago

नेचुरल ग्लो के लिए स्किनकेयर में किन बातों का रखें ध्यान

घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…

22 minutes ago

अलाव कागज़ों में, गरीब सड़कों पर — ठिठुरती ज़िंदगी ने खड़े किए बड़े सवाल

महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…

25 minutes ago

सड़कों की बदहाली से थमी रफ्तार, गड्ढों में गुम हो रहा विकास का सपना

महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…

30 minutes ago

Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका

Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका: समय की बचत और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का…

30 minutes ago