बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पकड़ी थाना क्षेत्र के डंकिनगंज निवासी दीनानाथ राजभर (36 वर्ष) पुत्र विक्रमा राजभर की मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार दीनानाथ अपने ससुराल, थाना मनियर क्षेत्र के कम्युनिस्ट मोहल्ला निवासी दीनदयाल राजभर के घर तीज का त्योहार मनाने गए थे। दिनभर परिवार संग खुशी बांटने के बाद देर शाम वे बाजार के लिए निकले, लेकिन अचानक परशुराम स्थान के पीछे पुलिया से फिसलकर बहेरा नाले में गिर पड़े। मौके पर फैली इस खबर ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। घटना के समय पत्नी पूनम देवी मायके में ही थीं। पति की लंबी उम्र के लिए उन्होंने निर्जला व्रत रखा था, लेकिन पति की मौत की सूचना मिलते ही वे बेसुध होकर विलाप करने लगीं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। दो मासूम बेटे अमन (13 वर्ष) और यश (9 वर्ष) बार-बार पूछ रहे हैं कि आखिर उनके पिता कहां चले गए। परिवार की रीढ़ रहे दीनानाथ चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी असामयिक मौत की खबर सुनते ही गांव डंकिनगंज थाना पकड़ी में कोहराम मच गया। बूढ़ी मां सुशीला देवी बार-बार बेहोश हो जातीं और फूट-फूटकर यही चीत्कार करतीं लेट हो गइल बा ए बेरा मत जा उनकी करुण पुकार सुनकर हर किसी की आंखें नम हो उठीं। गांव के लोगों ने बताया कि तीज का त्योहार हर साल खुशियों और मंगलकामना का प्रतीक होता है, लेकिन इस बार का तीज मातम में बदल गया। उसी गांव के अशोक ने कहा तीज के दिन ऐसा मंजर कभी नहीं देखा। जब चारों ओर गीत-संगीत और पूजा की गूंज थी, तब एक घर से चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। इस हृदय विदारक हादसे से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है।
जानें, किस राशि पर बरसेगा भाग्य का आशीर्वाद! आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार…
दारू के नशे में हुई बहस के बाद ढाबे पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे…
पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…