बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (SIR-2026) के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने में अहम भूमिका निभाने वाले कुल 210 अधिकारियों को बुधवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने सातों विधानसभा क्षेत्रों—357 बेल्थरारोड, 358 रसड़ा, 359 सिकंदरपुर, 360 फेफना, 361 बलिया नगर, 362 बांसडीह और 363 बैरिया—से चुने गए 175 बीएलओ और 35 सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें –लार भाटपार-रानी मार्ग पर लूट की कोशिश,फायरिंग में बची जान
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों ने समर्पण और जिम्मेदारी के साथ SIR-2026 के लक्ष्यों को पूरा किया, जिसके परिणामस्वरूप जिले ने 100 प्रतिशत सफलता दर हासिल की। उन्होंने विशेष रूप से उन विधानसभा क्षेत्रों का उल्लेख किया जिन्होंने पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्टता दिखाई।
बांसडीह विधानसभा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सिकंदरपुर विधानसभा द्वितीय स्थान पर रही
डीएम सिंह ने कहा कि इन क्षेत्रों के अधिकारियों द्वारा किया गया कार्य अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायी है और जिले की चुनावी तैयारियों को नई मजबूती देता है।समारोह में एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम सदर, नायब तहसीलदार अख्तर, शशिकांत सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से बीएलओ-सुपरवाइजरों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण कार्य में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें –राष्ट्रीय लोक अदालत बलिया 2024: कम खर्च में त्वरित न्याय के लिए जिला न्यायालय की बड़ी पहल
कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्मानित कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।
🔷 देवरिया में दिनदहाड़े राइफल से फायरिंग, वीडियो वायरल, इलाके में फैली दहशत गौरी बाजार…
रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगभग चार वर्षों से जारी है और अब तक…
वाशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान…
बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर के बैंक शनिवार 24 जनवरी से 27 जनवरी तक…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) बांसडीहरो विवेचना में चार्जशीट लगाने के लिए वादी से रिश्वत लेने का…