ज़िलाधिकारी ने की पोषण मिशन के कार्यों की समीक्षा

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत जिला पोषण समिति/अभिसरण समिति की बैठक जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें आईसीडीएस के शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोषाहार वितरण एवं विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के सम्बंध में, पोषण ट्रैकर पर होम विजिट परियोजना की स्थिति,
पोषण ट्रैकर पर 0 से 6 वर्ष के बच्चों के सापेक्ष मापन क्षमता की स्थिति, एसएनबी और पोषण ट्रैकर पर आधार वेरीफिकेशन परियोजना की स्थिति आदि की बिंदुवार समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के भली भांति क्रियान्वित कराने के लिए सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। डीपीएम आरबी यादव ने इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले के अन्य 75 लर्निंग लैब को 18 बिंदुओं पर संतृप्त किया जा रहा है। म‌ई तक का पोषाहार वितरित हो चुका है।पोषण ट्रैक्टर पर लाभार्थियों का मोबाइल वेरीफिकेशन, आधार सत्यापन, मेजरिंग एफिशिएंसी और आंगनबाड़ी केंद्रों की मैपिंग कार्य पूरा हो चुका है।

पोषण ट्रैकर पर sam, mam और अति कुपोषित बच्चों की संख्या के मामले में जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि अपने ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों की कुल संख्या, कितने बच्चे कुपोषण से बाहर आए इसकी संख्या तथा रेंडम आधार पर कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का शत-प्रतिशत सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी सीडीपीओ से,महीने भर में कितने आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया, इसकी भी जानकारी ली।उन्होंने सभी सीडीपीओ ब्लॉक स्तर पर पोषाहार वितरण रजिस्टर मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर पोषाहार वितरण संबंधी रजिस्टर सत्यापन रिपोर्ट खंड विकास अधिकारियों से कराने का निर्देश दिया।कहा कि अगर इसमें भी लापरवाही मिली तो संबंधित सीडीपीओ, मुख्य सेविका और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा कोड और आंगनबाड़ी केंद्र संचालन की भी समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने विभिन्न मानकों पर पिछड़ने वाले व डाटा फीड न करने वाले सीडीपीओ को डाटा फीड कराने एवं जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं को विजिट बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी लोग जिम्मेदारी के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें और इसे सहयोग एप पर अपलोड करे।इस बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय पति द्विवेद्वी ,डीपीएम आर० बी० यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने की बिजली विभाग की समीक्षा

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी रवींद्र कुमार अपने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को पिछले दिनों नगर क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था के संबंध में विस्तृत वार्ता की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया‌।साथ ही लापरवाही करने वाले अवर अभियंताओं की सूची शाम तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विद्युत व्यवस्था सही न होने पर वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंता,नगर एसडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

सुविधाओं की चकाचौंध में घिरता समाज, बढ़ती असुरक्षा बनी गंभीर चुनौती

कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।आज का समाज सुविधाओं के मामले में अपने इतिहास के सबसे…

6 minutes ago

मन और साहित्य के अन्वेषक: पद्म भूषण जैनेन्द्र कुमार

पुनीत मिश्र हिन्दी साहित्य के इतिहास में जैनेन्द्र कुमार का नाम उन रचनाकारों में लिया…

14 minutes ago

किसान सम्मान दिवस: कृषि मेला, प्रदर्शनी व रबी गोष्ठी का आयोजन

फोकस: किसान सम्मान दिवसटैग: किसान सम्मान दिवस, संत कबीर नगर, कृषि मेला, रबी गोष्ठी, चौधरी…

21 minutes ago

24 दिसंबर : वो दिन जब इतिहास ने अपने अमर स्तंभों को नमन किया

भारत के इतिहास में 24 दिसंबर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि स्मृतियों, विचारों और कृतित्व…

57 minutes ago

24 दिसंबर: वह तारीख जब भारत को मिले सुर, शक्ति, संकल्प और समाज-सेवा के अमर नायक

भारत का इतिहास केवल घटनाओं से नहीं, बल्कि उन महान व्यक्तित्वों से बनता है जिन्होंने…

1 hour ago

24 दिसंबर: इतिहास के पन्नों में दर्ज एक प्रेरणादायी तारीख

इतिहास केवल तिथियों का संकलन नहीं होता, बल्कि वह समाज, राष्ट्र और विश्व की चेतना…

1 hour ago