बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर द्वारा 04 दिसम्बर को विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान, की तिथि निर्धारित है। उक्त जानकारी एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र ने दी है। उन्होने बताया कि रविवार को जिले के सभी बूथ पर बीएलओ मतदाता सूची लेकर उपलब्ध रहेंगे। उन्होने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में नाम बढवाना है, वे बीएलओ से फार्म-06 लेकर भर सकते है।
उन्होने बताया कि दावे और आपत्तिया 08 दिसम्बर तक प्राप्त किए जायेंगे तथा उनका निस्तारण 26 दिसम्बर तक किया जायेंगा तथा 05 जनवरी को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जायेंगा। उन्होने लोगों से अपील किया है कि, वे बीएलओ के पास जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख लें, यदि किसी नाम पर आपत्ति हो, तो फार्म-07 एवं नाम शुद्ध कराने तथा एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल स्थानान्तरित कराने के लिए फार्म-08 भरें।
विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की तिथि निर्धारित है-कमलेश चन्द्र
RELATED ARTICLES