सुप्रिया सुले का आरक्षण बयान फिर सुर्खियों में, आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत

महाराष्ट्र/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जाति जनगणना और आरक्षण पर जारी बहस पूरे भारत में गर्माई हुई है। इसी कड़ी में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने आरक्षण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए, जो तुरंत राजनीतिक और सार्वजनिक विवाद का विषय बन गए। सुले ने जोर देकर कहा कि आरक्षण केवल जाति या समुदाय के आधार पर नहीं, बल्कि वास्तविक आर्थिक रूप से ज़रूरतमंद लोगों को दिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/in-view-of-sharadiya-navratri-dm-inspected-lehra-devi-temple/

सुले के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने उनकी आलोचना की, लेकिन विवाद बढ़ता देख उन्होंने अपने बयान को स्पष्ट करने की कोशिश की। एक निजी मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं बहुत स्पष्ट हूं कि हमें सभी को बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा लिखे संविधान का पालन करना चाहिए। हमारा देश संविधान पर चले।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि आरक्षण प्रणाली में सुधार कर इसे वास्तविक ज़रूरतमंदों तक सीमित किया जाए।

सुले ने अपने बयान में यह भी कहा कि उनका परिवार आरक्षण के लाभ का हकदार नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता शिक्षित थे और उनके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अगर मैं सिर्फ इसलिए आरक्षण की हक़दार हूँ क्योंकि मैं एक जाति से हूँ, तो मुझे शर्म आनी चाहिए। एक दूरदराज के गाँव में सीमित संसाधनों वाले लेकिन असाधारण प्रतिभा वाले बच्चे को मुंबई के शीर्ष स्कूलों में पढ़ने वाले मेरे बच्चे से कहीं ज़्यादा आरक्षण की ज़रूरत है।”

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/shahjahanpur-village-plagued-by-mud-and-filth-villagers-question-the-panchayat-and-health-department/

सुले ने इस दौरान आरक्षण प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया और कहा कि इसमें जातिगत पहचान की बजाय आर्थिक कमज़ोरी पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए, ताकि योग्य बच्चों और परिवारों को समान अवसर मिल सकें।

यह टिप्पणी महाराष्ट्र में मराठों के आरक्षण आंदोलन के ठीक बाद आई है। कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मराठों के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनकी अधिकांश मांगें स्वीकार करने और कुनबी जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के बाद, उन्होंने अपने आंदोलन को इस महीने की शुरुआत में वापस ले लिया था। अब मराठ समुदाय के पात्र लोगों को ओबीसी आरक्षण के लाभ प्राप्त होंगे।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/yogi-governments-big-decision-caste-will-be-removed-from-police-records-in-up-action-taken-on-high-court-order/

सुले ने साथ ही पार्टी के ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष राज राजापुरकर के लिए सरकार से सुरक्षा की मांग भी की है।

विशेषज्ञों का कहना है कि सुले का यह बयान आरक्षण प्रणाली में जातिगत आधार की बजाय आर्थिक आधार पर चर्चा को आगे बढ़ा सकता है। वहीं, विपक्षी दल इसे संवैधानिक मूल्यों पर सवाल उठाने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं।

आरक्षण और जाति जनगणना का यह विवाद आगामी दिनों में राजनीतिक और सामाजिक बहस को और तेज कर सकता है।

Editor CP pandey

Recent Posts

मकर संक्रांति पर लालपुर में सरकारी योजनाओं का लाभ वितरण

औरैया, (राष्ट्र की परम्परा)शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के…

44 minutes ago

उत्तर प्रदेश पर्व के तहत कलाकारों को मिलेगा राज्य स्तरीय मंच

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने और प्रतिभाशाली…

49 minutes ago

एटा में इंसानियत शर्मसार: मां की लाश को कंधा देने वाला कोई नहीं, बेसहारा हुए भाई-बहन

एटा/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। एटा जिले के गांव नगला धीरज से इंसानियत को झकझोर…

1 hour ago

मथुरा में यूपी पुलिस के सिपाही पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, प्रताड़ना और यौन शोषण का केस दर्ज

मथुरा (राष्ट्र की परम्परा)। मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने…

1 hour ago

संभल बवाल केस: 22 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी पुलिस, एसपी ने आरोपों को बताया निराधार

संभल (राष्ट्र की परम्परा)। संभल में हुए बवाल के मामले में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी…

1 hour ago

मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल बनी कोठीभार पुलिस, मुखबधिर व मंदबुद्धि बालक को परिजनों से मिलवाया

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते…

2 hours ago