July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्लॉक कार्यालय के पास खेतों में जल रही हैं पराली

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन के पराली के संबंध मे समय-समय जारी आदेशों निर्देशों के बाद भी खेतों में ही पराली जलाई जा रही है।
मामला मेहदावल तहसील क्षेत्र के बेलहर विकास खंड कार्यालय के पास का है।
खंड कार्यालय जाने वाले रास्ते के अगल बगल के खेतों की परली जलाई जा रही है। सरकारी मुलाजिमों के आंख के सामने खेत मे पराली जल रही है।