ऑनलाइन गेमिंग पर सख्ती : भारत सरकार ने कड़ा विधेयक किया मंजूर

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) तेजी से बढ़ते ऑनलाइन गेमिंग उद्योग को नियंत्रित करने की दिशा में भारत सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा कदम उठाया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है, जो खासतौर पर सट्टेबाजी और जुए से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर नकेल कसने के लिए लाया गया है।

इस प्रस्तावित विधेयक के तहत न सिर्फ सख्त दंड और जुर्माने का प्रावधान किया गया है, बल्कि जरूरत पड़ने पर ऐसे ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार भी सरकार को दिया जाएगा।
विधेयक के प्रमुख प्रावधान
मशहूर हस्तियों पर प्रतिबंध : कोई भी सेलिब्रिटी या सार्वजनिक व्यक्तित्व सट्टेबाजी या जुए से जुड़े गेमिंग ऐप्स का समर्थन या प्रचार नहीं कर सकेगा।

युवाओं को सुरक्षा : इस कदम का उद्देश्य युवा उपयोगकर्ताओं को एडिक्शन, धोखाधड़ी और वित्तीय जोखिम जैसी समस्याओं से बचाना है।

राज्यों के बीच समन्वय : अलग-अलग राज्यों के जुआ कानूनों के बीच सामंजस्य स्थापित किया जाएगा।आईटी मंत्रालय को नियामक भूमिका : सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय को केंद्रीय नियामक बनाया जाएगा।

गैरकानूनी प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई : अधिकारियों को अवैध या अपंजीकृत ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को तुरंत ब्लॉक करने का अधिकार होगा।
क्यों उठाया गया यह कदम? पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन गेमिंग और विशेषकर ऑनलाइन सट्टेबाजी ने युवाओं के बीच तेजी से पकड़ बनाई है। कई मामलों में नशे जैसी लत और आर्थिक नुकसान सामने आए हैं। अनियमित प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती संख्या और उनके जरिए होने वाली धोखाधड़ी को देखते हुए सरकार लंबे समय से इस पर सख्त कानून बनाने की तैयारी कर रही थी।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह विधेयक पारित होने के बाद भारत में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के संचालन का ढांचा पूरी तरह बदल जाएगा और एक सुरक्षित व जिम्मेदार गेमिंग माहौल विकसित होगा।
हालिया घटनाक्रम

जून 2025 में गूगल के प्रतिनिधि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए थे।

यह पेशी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ प्लेटफॉर्म्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत हुई थी।ईडी ने गूगल से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दस्तावेज मांगे थे।वहीं, मेटा के अधिकारी नोटिस के बावजूद पेश नहीं हुए थे।

Editor CP pandey

Recent Posts

“लेखनी से तय होती है पत्रकार की पहचान : भगवंत यादव

हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…

10 hours ago

किसानों से ट्रैक्टरों को किराए के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…

12 hours ago

🚨 धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर बड़ा भूस्खलन: सुरंगों में फंसे NHPC के 19 कर्मचारी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…

12 hours ago

जनपद में धूमधाम से मनाया जायेगा दुर्गा पूजा महोत्सव : सुदामा मिश्रा

श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…

12 hours ago

एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…

12 hours ago

रेलवे स्टेशन के पास युवक से मारपीट कर मोबाइल लूटा, चार आरोपी गिरफ्तार

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…

13 hours ago