गुवाहाटी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महिला वनडे विश्व कप 2025 (Women’s ODI World Cup 2025) के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने दिवंगत गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया। भारत-श्रीलंका मैच के मध्यांतर में आयोजित इस प्रस्तुति के दौरान करीब 25,000 दर्शकों ने स्टेडियम में मौजूद रहकर इस यादगार पल को जिया।
13 मिनट की संगीत यात्रा, स्टेडियम गूंजा ‘जय जुबीन दा’
श्रेया घोषाल ने लगभग 13 मिनट तक जुबीन के हिट गानों को महिला विश्व कप थीम सॉन्ग ‘ब्रिंग इट होम’ के साथ प्रस्तुत किया। उन्होंने अंत में जुबीन का मशहूर गीत ‘मायाबिनी रातिर बुकुट’ गाया। फैंस के लिए यह बेहद भावुक पल था क्योंकि जुबीन की इच्छा थी कि उनके निधन के बाद यही गाना गूंजे। स्टेडियम ‘जय जुबीन दा’ के नारों से गूंज उठा और हजारों प्रशंसकों ने बैनर लहराकर अपने प्रिय कलाकार को श्रद्धांजलि दी।
जुबीन गर्ग की याद में खास आयोजन
असम क्रिकेट संघ (ACA) ने इस ओपनिंग सेरेमनी को जुबीन गर्ग की स्मृति को समर्पित किया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा—
“यह आयोजन दो स्थितियों के बीच है—जुबीन गर्ग के लिए शोक और दुर्गा पूजा का उत्सव। हम चाहते थे कि उद्घाटन समारोह में असम के इस सपूत को श्रद्धांजलि दी जाए।”
यह भी पढ़ें-https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2025/07/best-health-insurance-plans-in-usa-2025.html
इस मौके पर जुबीन गर्ग फैन क्लब के लिए 5,000 टिकट आरक्षित किए गए और 10,000 मुफ्त पास बांटे गए ताकि अधिक से अधिक फैंस इस भावुक पल का हिस्सा बन सकें।
फैंस की भावनाएँ
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की आँखें नम हो गईं। गुवाहाटी की 23 वर्षीय छात्रा ने कहा—
“जुबीन दा हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। वह असम के नंबर 1 आइकन हैं। हमने भूपेन हजारिका को नहीं देखा, लेकिन जुबीन हममें से एक थे और हमेशा हमारे साथ रहेंगे।”
यह भी पढ़ें – महिला वनडे विश्व कप 2025: भारत की विजयी शुरुआत, श्रीलंका को 59 रनों से हराया; दीप्ति शर्मा चमकीं
राजस्थान (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। लॉरेंस…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा राजनीतिक बढ़ावा देते…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण अभियान…
डॉ. कलाम की जयंती और विश्व इतिहास की यादगार घटनाएँ 1931 – मिसाइल मैन डॉ.…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, नानपारा का जिलाधिकारी व मिल…
🪔 15 अक्टूबर 2025 राशिफल: पंडित बृज नारायण मिश्र के अनुसार विस्तृत भविष्यवाणी वैदिक ज्योतिष…