बबुआपुर सिंहाव में दोहरी मौत से सनसनी, कमरे में मां-बेटी के शव मिले – दहेज हत्या मामला मऊ में हड़कंप
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बबुआपुर सिंहाव गांव में बृहस्पतिवार को हुए दिल दहला देने वाले घटनाक्रम ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक ही कमरे से महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी के शव मिलने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतका के परिजनों ने इसे दहेज हत्या मामला मऊ बताते हुए सात ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शादी के बाद से चल रही थी प्रताड़ना – भाई का आरोप
हलधरपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी सचिन चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन रेखा चौहान का विवाह दिसंबर 2021 में बबुआपुर सिंहाव निवासी राकेश चौहान से हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही रेखा को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी।
सचिन के अनुसार, रेखा और उसकी 3 वर्षीय बेटी रितिका की तबीयत खराब रहने पर भी ससुराल पक्ष इलाज तक नहीं करवाता था। इसी कारण रितिका कई दिनों से ननिहाल में रह रही थी।
7 दिसंबर को रेखा के देवर रितेश रितिका को ननिहाल से वापस ससुराल ले गया। आरोप है कि इसके बाद जब भी सचिन ने अपनी बहन से बात कराने की कोशिश की, जीजा राकेश टालमटोल करता रहा।
अचानक मिली मौत की खबर रितेश ने फोन कर बताया कि रेखा और रितिका की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही सचिन घर पहुंचा तो दोनों के शव कमरे में पड़े मिले।
सचिन ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन और भांजी की हत्या ससुराल पक्ष के सात लोगों ने मिलकर की है।
सात नामजद आरोपी, तीन हिरासत में पुलिस ने राकेश चौहान, रितेश चौहान, अखिलेश चौहान, ससुर सुभाष चौहान, सास विमला देवी, जेठानी और देवरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना सरायलखंसी पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 80(1), 103(1) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत दर्ज कर तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फोरेंसिक टीम जुटी, जांच तेज
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी इसे गंभीर मामला मानते हुए दहेज हत्या मामला मऊ को प्राथमिकता पर जांच रहे हैं।
झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर ‘रत्न श्री पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन, ऑड्रे हाउस…
सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…
विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…
घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…
महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…
महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…