मऊ में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला, मां-बेटी मृत—सात पर केस दर्ज

बबुआपुर सिंहाव में दोहरी मौत से सनसनी, कमरे में मां-बेटी के शव मिले – दहेज हत्या मामला मऊ में हड़कंप

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बबुआपुर सिंहाव गांव में बृहस्पतिवार को हुए दिल दहला देने वाले घटनाक्रम ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक ही कमरे से महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी के शव मिलने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतका के परिजनों ने इसे दहेज हत्या मामला मऊ बताते हुए सात ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शादी के बाद से चल रही थी प्रताड़ना – भाई का आरोप

हलधरपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी सचिन चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन रेखा चौहान का विवाह दिसंबर 2021 में बबुआपुर सिंहाव निवासी राकेश चौहान से हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही रेखा को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी।

सचिन के अनुसार, रेखा और उसकी 3 वर्षीय बेटी रितिका की तबीयत खराब रहने पर भी ससुराल पक्ष इलाज तक नहीं करवाता था। इसी कारण रितिका कई दिनों से ननिहाल में रह रही थी।

7 दिसंबर को रेखा के देवर रितेश रितिका को ननिहाल से वापस ससुराल ले गया। आरोप है कि इसके बाद जब भी सचिन ने अपनी बहन से बात कराने की कोशिश की, जीजा राकेश टालमटोल करता रहा।

अचानक मिली मौत की खबर रितेश ने फोन कर बताया कि रेखा और रितिका की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही सचिन घर पहुंचा तो दोनों के शव कमरे में पड़े मिले।

सचिन ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन और भांजी की हत्या ससुराल पक्ष के सात लोगों ने मिलकर की है।

सात नामजद आरोपी, तीन हिरासत में पुलिस ने राकेश चौहान, रितेश चौहान, अखिलेश चौहान, ससुर सुभाष चौहान, सास विमला देवी, जेठानी और देवरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाना सरायलखंसी पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 80(1), 103(1) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत दर्ज कर तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फोरेंसिक टीम जुटी, जांच तेज

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी इसे गंभीर मामला मानते हुए दहेज हत्या मामला मऊ को प्राथमिकता पर जांच रहे हैं।

Editor CP pandey

Recent Posts

साधना सिंह गुंजा की मौजूदगी ने बढ़ाई रत्न श्री पुरस्कार कार्यक्रम की शोभा

झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर ‘रत्न श्री पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन, ऑड्रे हाउस…

2 minutes ago

बच्चों की डाइट में हरी सब्जी शामिल करने का स्मार्ट आइडिया

सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…

1 hour ago

सरकारी दावे बनाम जमीनी सच्चाई

विकास के आंकड़ों और आमजन के जीवन के बीच बढ़ती खाई कैलाश सिंहमहराजगंज (राष्ट्र की…

1 hour ago

नेचुरल ग्लो के लिए स्किनकेयर में किन बातों का रखें ध्यान

घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…

1 hour ago

अलाव कागज़ों में, गरीब सड़कों पर — ठिठुरती ज़िंदगी ने खड़े किए बड़े सवाल

महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…

1 hour ago

सड़कों की बदहाली से थमी रफ्तार, गड्ढों में गुम हो रहा विकास का सपना

महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…

1 hour ago